Bhagwant Mann: पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरी ताकत के साथ राज्य के विकास कार्यों में लगे हुए हैं। सीएम मान आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए चुनावी वादों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम मान ने सूबे के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम मान ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब पुलिस विभाग में कुल 1746 नई रिक्तियां निकाली गई हैं। ऐसे में अगर आप पंजाब पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे तो अब आप 13 मार्च तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bhagwant Mann ने किया पंजाब पुलिस में नई भर्तियों का ऐलान
आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और पंजाब के सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर इस संबंध में डिटेल शेयर की। सीएम मान ने लिखा, ‘वादे के अनुसार पंजाब पुलिस विभाग में कुल 1746 नई रिक्तियां निकाली गई हैं। 21 फरवरी से 13 मार्च तक नौजवान आवेदन कर सकते हैं। जिला काडर में 1261 और हथियारबंद काडर में 485 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। हमारी सरकार का लक्ष्य एक रंग-बिरंगा पंजाब बनाना है, जिसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और यह सपना युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देकर ही पूरा किया जा सकता है। आने वाले दिनों में युवाओं के लिए और अधिक सरकारी नौकरियां इंतजार कर रही हैं। हम जल्द ही विवरण साझा करेंगे।’ इसके साथ ही सीएम मान ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वे काफी भीड़ में नजर आ रहे हैं।
भगवंत मान ने दी थी खिलाड़ियों को बधाई
वहीं, इससे पहले सीएम Bhagwant Mann ने नेशनल गेम्स 2025 में पंजाब के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी थी। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘देहरादून में नेशनल गेम्स 2025 में पंजाब के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। शॉटपुट में पंजाब के तजिन्दरपाल सिंह तूर ने सोने और प्रभकिरपाल सिंह काहलों ने कांस्य का पदक जीता। दोनों खिलाड़ियों सहित कोच साहिबानों को ढेर सारी मुबारकबाद। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। खेलों में पंजाब की सरदारी हमेशा कायम रहे।’