Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध, पंजाब...

Bhagwant Mann सरकार अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध, पंजाब पुलिस को तरनतारन हत्याकांड में मिली सफलता; दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य से अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पंजाब पुलिस को तरनतारन हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है।

Bhagwant Mann
Photo Credit: DGP Punjab Police X Account, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार इस वक्त बाढ़ से प्रभावित लोगों की जमकर सहायता कर रही है। बाढ़ की वजह से पंजाब के लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि, भगवंत मान सरकार के कड़े प्रयासों की वजह से राज्य में स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। इसी बीच पंजाब पुलिस प्रमुख डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए एक बड़ी जानकारी साझा की है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया है कि तरनतारन हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

Bhagwant Mann सरकार अपराध खत्म करने के लिए तत्पर, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश से अपराधा खत्म करने के लिए पुलिस को कई बार कड़े निर्देश दे चुके हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस के डीजीपी ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ​​ने तरनतारन पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में अग्रिम और पश्चगामी संबंधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरनतारन हत्याकांड के सिलसिले में दूसरे आरोपी अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श, निवासी गांव बठ, तरनतारन को गिरफ्तार किया।’

डीजीपी ने अपनी एक्स पोस्ट में आगे कहा, ‘इससे पहले, AGTF ने मार्च 2025 में जगदीप मोला की हत्या के मुख्य आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, तरनतारन के पास जगदीप सिंह पर गोलियां चलाईं और मौके से भागने से पहले उसकी हत्या कर दी। पंजाब पुलिस संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराती है।’

भगवंत मान सरकार लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध

गौरतलब है कि सीएम Bhagwant Mann सूबे से अपराध और नशे को समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सीएम मान ने पंजाब के पुलिस प्रमुख को नशे और अपराध से जुड़े सभी संगठनों और नेटवर्कों को खत्म करने के निर्देश दे रखे हैं। वहीं, पंजाब पुलिस भी राज्य के लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए अपनी तरफ से समय-समय पर अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेती रहती है। ताकि राज्य के लोग किसी भी भय से मुक्त होकर आराम से जिंदगी गुजार सके।

Exit mobile version