Home देश & राज्य Bhagwant Mann ने ‘रंगले पंजाब का मिशन रोजगार’ के तहत इतने नवनियुक्त...

Bhagwant Mann ने ‘रंगले पंजाब का मिशन रोजगार’ के तहत इतने नवनियुक्त युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘1 लाख नौकरियां देने का टारगेट’

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने 'रंगले पंजाब का मिशन रोजगार' के तहत नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। सीएम मान ने कहा कि हमारा टारगेट 1 लाख नौकरियां देने का है।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को चंडीगढ़ में कई सारे युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। सीएम मान ने चंडीगढ़ में ‘रंगले पंजाब का मिशन रोजगार’ मिशन के तहत प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में 704 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह आयोजन चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में रखा गया था। सीएम मान द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र प्रदेश के उच्च शिक्षा, हेल्थ और कॉरपोरेशन समेत कई विभागों के लिए जारी किए गए हैं। इस दौरान सीएम मान ने कहा, ‘हमारा टारगेट 1 लाख नौकरियां देने का है।’

Bhagwant Mann के साथ मौजूद रहे ये कैबिनेट मंत्री

चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान के साथ कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे। राज्य के मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और हरजोत बैंस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सीएम मान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब तक राज्य में 51000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। ‘रंगले पंजाब का मिशन रोजगार’ के तहत सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरियां प्रदान कर रही है। इस वजह से पंजाब के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है।’

सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य राज्य के युवाओं को नौकरी देकर उन्हें प्रदेश की तरक्की में सम्मिलित करना है।

सीएम भगवंत मान सरकार में बढ़ा रहे युवाओं की भागीदारी

सनद रहे कि सीएम Bhagwant Mann प्रदेश के युवाओं को लगातार रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पंजाब सरकार के इस कदम से सूबे के युवाओं को सरकार में भागीदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा। इससे राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी। साथ ही आने वाले भविष्य के लिए राज्य के युवाओं को विकास में योगदान देने के लिए तैयार किया जा सकेगा। ऐसे में रंगले पंजाब का मिशन रोजगार प्रदेश के काफी कामयाब साबित हो सकता है।

Exit mobile version