Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार की सराहनीय पहल! इस खास योजना के तहत बुजुर्गों...

Bhagwant Mann सरकार की सराहनीय पहल! इस खास योजना के तहत बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा करने का सपना हो रहा साकार, जानें पूरी डिटेल

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली आप सरकार की खूब सराहना हो रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत सरकार बुजुर्गों का सपना साकार कर उन्हें सरकारी खर्चे पर धार्मिक स्थलों का दौरा कराती है जिसको लेकर लाभार्थियों में हर्ष का माहौल है।

Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bhagwant Mann: पंजाब में युवाओं, महिलाओं के साथ मान सरकार हर वर्ग का ख्याल रखती है। यही वजह है कि शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य तमाम सुविधाओं को विस्तार देने के साथ बुजुर्गों के हित को भी ध्यान में रखा जाता है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना उसकी एक बानगी मात्र है।

इस खास योजना के तहत भगवंत मान सरकार बुजुर्गों का सपना साकार कर रही है। योजना के दूसरे चरण में भगवंत मान सरकार की ओर से पंजाब के विभिन्न हिस्सों से बुजुर्गों को चयनित कर विभिन्न तीर्थ स्थलों का दौरा कराया जा रहा है। इस दौरान वृद्ध नागरिक देवी-देवताओं का दर्शन-पूजन कर मुख्यमंत्री भगवंत मान को भर-भरकर आशीर्वाद रहे हैं।

तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों का सपना साकार कर रही Bhagwant Mann सरकार!

सूबे के उन तमाम बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना वरदान साबित हो रहा है जो आर्थिक तंगी के कारण धाम-पुण्य नहीं कर पाते। ऐसे लोगों का विशेष ख्याल रखते हुए भगवंत मान सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत 50 वर्ष या इससे अधिक आयु के श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों पर ले जाया जाता है।

श्रद्धालुओं के लिए सरकार एसी बसें, एसी होटल आवास और भोजन आदि का मुफ्त इंतजाम कराती है। यही वजह है कि सीएम मान की तुलना श्रवण कुमार से की जा रही है। दरअसल, श्रवण कुमार ने अपने मां-पिता को कंधे पर लादकर तीर्थ यात्रा कराई थी। सीएम मान पंजाब के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। इसी को रेखांकित करते हुए आप पंजाब के एक्स हैंडल से दोनों का जिक्र किया गया है।

सीएम मान को भर-भरकर आशीर्वाद दे रहे योजना के लाभार्थी!

ऐसे तमाम लाभार्थी हैं जिनकी आमदनी के भरोसे शायदन वो कभी तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं। तमाम ऐसे भी लोग हैं जो रुपयों के अभाव में यात्रा प्लान ही नहीं कर पाते। ऐसे सभी लोगों का आशीर्वाद सीएम भगवंत मान को मिल रहा है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पंजाब के साथ देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों का दौरा करने वाले श्रद्धालु मुख्यमंत्री को भर-भरकर आशीर्वाद देते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी हो गई है जिसके तहत बुजुर्गों को चयनित कर तीर्थ स्थलों का दौरा कराया जा रहा है।

Exit mobile version