Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार की अनोखी पहल! ग्रामीण इलाकों में हजारों जर्जर सड़कों...

Bhagwant Mann सरकार की अनोखी पहल! ग्रामीण इलाकों में हजारों जर्जर सड़कों को दुरुस्त कर बदली तस्वीर, अब ऐसे हो रहा फायदा

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ग्रामीण इलाकों की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने के साथ जनता के समक्ष अवसरों के द्वार खोल रही है।

Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार ग्रामीण इलाकों में जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने का काम कर रही है। इस क्रम में हजारों सड़कों को रिपेयर कर ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदली जा चुकी है। भगवंत मान सरकार का दावा है कि वर्ष 2022 से पहले पंजाब में ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ने वाली सड़कें खस्ता हालत मे थीं। ऐसी 19000 से ज्ययादा बदहाल सड़कों का नवीनीकरण कर सरकार सूबे का कायाकल्प कर चुकी है। इससे जहां एक ओर कनेक्टिविटी को रफ्तार मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वरोजगार हेतु अवसरों के द्वार भी खुल रहे हैं जो अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में सहायक होंगे।

जर्जर सड़कों को दुरुस्त कर रही Bhagwant Mann सरकार

मान सरकार पंजाब के ग्रामीण इलाकों का कायाकल्प कर रही है। इसी क्रम में जर्जर सड़कें भी तेजी से बनाई जा रही हैं। पंजाब सरकार के मुताबिक अब तक राज्य भर में 19000 से ज्यादा जर्जर सड़कों को दुरुस्त किया जा चुका है। जिन सड़कों पर पहले धूल का गुब्बार उड़ा करता था। वहां अब रोड़ी और बजड़ी से पक्की सड़के का निर्माण हो चुका है। सरकार इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश करते हुए आगे भी इसी नीति के साथ शासन करना जारी रखेगी। भगवंत मान सरकार की इस अनोखी पहल से ग्रामीण इलाकों की तस्वीर पूरी तरह से बदली नजर आ रही है।

मान सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रही जनता

पंजाब के ग्रामीण इलाकों की जनता मान सरकार की इस नीति से खास तौर पर लाभान्वित हो रही है। जर्जर सड़कों का दुरुस्त होना ना सिर्फ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देता है, बल्कि अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने का एक माध्यम भी बनता है। सड़कें दुरुस्त रहेंगी तो लोगों का आवागमन बढ़ेगा। ऐसी स्थिति में सड़क किनारे दुकान, अस्पताल, स्कूल आदि समेत कई तरह की प्रतिष्ठानें बनवाई जा सकती है। ये सभी लोगों के लिए अवसरों के तमाम द्वार खोलेंगी और जनता को लाभान्वित करेंगी। यही वजह है कि भगवंत मान सरकार पूरी प्रतिबद्धता से ग्रामीण इलाकों का कायाकल्प में जुटी है।

Exit mobile version