Bhagwant Mann सरकार की पहल! लुधियाना के साथ मोहाली, अमृतसर में लागू होगी विश्व स्तरीय मार्ग निर्माण परियोजना, बिछेड़ा सड़कों का जाल

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में विश्व स्तरीय सड़क निर्माण के लिए खास परियोजना लागू करेगी।

Bhagwant Mann: पंजाब के प्रमुख शहरों की दशा-दिशा बदलने के लिए मान सरकार लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में कई सारी नीतियां बनाई जा चुकी हैं जो प्रभावी तौर पर शहरों के लिए वरदान साबित हुई हैं। उसी फेहरिस्त में भगवंत मान सरकार ने एक और पहल की है। मंत्री संजीव अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि भगवंत मान सरकार पंजाब के लुधियाना, मोहाली और अमृतसर में विश्व स्तरीय सड़क निर्माण परियोजना लागू करेगी। इसके तहत चिन्हित शहरों में 8 महीनों के भीतर परियोजना पूरी करते हुए सड़क के साथ साइकिल ट्रैक, बारिश से बचाव के लिए आश्रय स्थल, सार्वजनिक शौचालय, वाटर एटीएम, वर्षा जल संचयन गड्ढे आदि का निर्माण किया जाएगा। ये सड़कें गुणवत्तापूर्ण होंगी जो राज्य की तस्वीर बदलेंगी।

लुधियाना के साथ मोहाली, अमृतसर में लागू होगी विश्व स्तरीय मार्ग निर्माण परियोजना!

पंजाब सरकार राज्य के प्रमुख शहर लुधियाना, मोहाली और अमृतसर में विश्व स्तरीय मार्ग निर्माण परियोजना लागू करेगी। इस संबंध में आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि लुधियाना, मोहाली और अमृतसर में विश्व स्तरीय सड़क निर्माण परियोजना लागू होगी। यहां सड़क निर्माण कराने वाले ठेकेदार को काम के आधार पर भुगतान किया जाएगा। नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। दावा किया जा रहा है कि इससे सड़कों की गुणवत्ता सुधरेगी और काम में पारदर्शिता आएगी। 

नई परियोजना के तहत भगवंत मान सरकार 8 महीनों में काम पूरा करेगी। इसमें सड़क निर्माण के साथ साइकिल ट्रैक, बारिश से बचाव के लिए आश्रय स्थल, सार्वजनिक शौचालय, वाटर एटीएम, वर्षा जल संचयन गड्ढे आदि का निर्माण शामिल है। मान सरकार निर्माण कार्य बिना पेड़ काटे पूरा करेगी और परियोजना में 3700 नए पेड़ लगाने की व्यवस्था भी है।

शहरों में बिछेगा सड़कों का जाल!

इससे पहले भगवंत मान सरकार पंजाब के ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने की योजना पर काम कर रही थी। राज्य के विभिन्न शहरों में स्थित देहात इलाकों में नई सड़क का निर्माण कर कनेक्टिविटी को रफ्तार दी गई। अब भगवंत मान सरकार नई परियोजना के तहत शहरों में सड़कों का जाल बिछाएगी। अमृतसर, मोहाली और लुधियाना के लिए लागू होने वाली विश्व स्तरीय सड़क निर्माण परियोजना का लक्ष्य यही है कि कनेक्टिविटी को रफ्तार दी जाए। 

Exit mobile version