Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: National Engineers’ Day पर Punjab CM ने इंजीनियर्स के जज्बे...

Bhagwant Mann: National Engineers’ Day पर Punjab CM ने इंजीनियर्स के जज्बे को किया सलाम, अथक मेहनत और लगन को लेकर क्या बोले

Bhagwant Mann: नेशनल इंजीनियर्स डे के मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक पोस्ट के जरिए उन सभी इंजीनियर को बधाई दी है जो देश की समृद्धि में अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक पोस्ट लिखा।

Bhagwant Mann
Photo Credit- Google Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: भगवंत मान किसी भी मौके पर देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। यही वजह है कि किसी भी खास मौके पर वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में नेशनल इंजीनियर्स डे पर देश के सभी इंजीनियरों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उन्हें और उनके योगदान की सराहना की है जो वाकई दिल छुने लायक है। इस मौके पर Punjab CM Bhagwant Mann ने एक स्पेशल पोस्ट लिखा जो देश के हर एक इंजीनियर के अथक परिश्रम और समर्पण को बयां करने के लिए काफी है।

Punjab CM भगवंत मान ने National Engineers’ Day पर क्या कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने लिखा, “नेशनल इंजीनियर्स डे पर देश के सभी इंजीनियरों को बहुत-बहुत बधाई। इंजीनियरों के अथक परिश्रम और समर्पण के कारण ही देश ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है।” यह पोस्ट निश्चित तौर पर हर एक इंजीनियर की काबिलियत को दिखाने के लिए काफी जो देश के अलग-अलग क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं और भारत की समृधि में साथ दे रहे हैं। नेशनल इंजीनियर्स डे पर सीएम भगवंत मान का पोस्ट उनके लिए वाकई काफी खास है जो इंजीनियरिंग की फील्ड में काम कर रहे हैं।

क्यों मनाया जाता है नेशनल इंजीनियर्स डे जिसकी CM Bhagwant Mann ने दी शुभकामनाएं

अगर पंजाब सीएम भगवंत मान के पोस्ट से हटके National Engineers’ Day की बात करें तो 15 सितंबर को यह दिन मनाया जाता है। यह दिन भारत के प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर और नेता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के मौके पर मनाया जाता है जिनका देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान है। इस मौके पर उन्हें खास सम्मानित किया जाता है। इंजीनियरिंग की उत्कृष्ट विरासत और भारत की प्रकृति एवं विकास के लिए इंजीनियर के योगदान के रूप में यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में Punjab CM Bhagwant Mann ने भी उन सभी इंजीनियर्स के लिए खास पोस्ट कर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Exit mobile version