Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश में बड़े स्तर पर नशे के खिलाफ युद्ध अभियान चला रही है। पंजाब पुलिस को अभियान के 320वें दिन बड़ी कामयाबी मिली है। मान सरकार के निर्देशों के तहत पुलिस लगातार ड्रग नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्रवाई कर रही है। ऐसे में पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि राज्यभर में 263 जगहों पर छापे मारे गए। नशा मुक्ति अभियान के तहत 24 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया।
Bhagwant Mann सरकार नशा मुक्ति अभियान को दे रही तेज गति
पंजाब पुलिस के मुताबिक, नशा मुक्ति अभियान के 320वें दिन 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 58 एफआईआर दर्ज की गई। छापेमारी के दौरान 40.1 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया गया। साथ ही 609 कुल गोलियां/कैप्सूल बरामद किए गए। वहीं, पुलिस ने इस दौरान 2060 रुपये ड्रग मनी के तौर पर जब्त किए। ऐसे में 320 दिनों में गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या 44630 हो गई है। 56 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस टीमों और 800 पुलिस कर्मियों ने जांच के लिए 280 संदिग्धों को रोका।
मालूम हो कि पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ जंग अभियान के तहत भगवंत मान सरकार बुलडोजर ऑपरेशन चला रही है। इस दौरान ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है।
सीएम भगवंत मान ने शिकायतों को लिखित रूप में जत्थेदार के समक्ष प्रस्तुत किया
उधर, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते दिन कहा, “आज श्री अकाल तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज जी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार एक विनम्र सिख के रूप में प्रस्तुत होकर अपना स्पष्टीकरण दिया। राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे आम लोगों से प्राप्त हुई शिकायतों को लिखित रूप में जत्थेदार जी के समक्ष प्रस्तुत किया।”
उन्होंने कहा, “पिछले कई दिनों से कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर यह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं श्री अकाल तख्त साहिब को चुनौती दे रहा हूं। ना तो मुझमें इतनी हिम्मत है और ना ही इतनी हैसियत। मैं एक विनम्र सिख के रूप में उपस्थित हुआ हूं और एक सेवादार के रूप में अपना पक्ष रखा है।”
