Home देश & राज्य Bhagwant Mann ने फरीदकोट हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के लिए...

Bhagwant Mann ने फरीदकोट हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के लिए प्रार्थना की, कहा- ‘मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं’

Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने फरीदकोट हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के लिए प्रार्थना कर कहा कि मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं।

0
Bhagwant Mann
Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को फरीदकोट हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के लिए शांति की प्रार्थना की। आपको बता दें कि आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकराने के बाद नाले में गिर गई। सीएम मान ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट पर लिखा, ‘आज सुबह फरीदकोट में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। इस कारण कई लोग घायल हो गए और कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मैंने प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने के लिए कहा है और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति के लिए परमात्मा के आगे प्रार्थना करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

Bhagwant Mann ने कहा- ‘मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में’

मंगलवार की सुबह पंजाब के फरीदकोट में हुए इस हादसे ने सबको बड़ा झटका दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से अभी तक 3 लोगों की पहचान हो गई है, जबकि अन्य 2 लोगों की पहचान प्रशासन अभी तक नहीं कर पाया है।

खबरों में बताया जा रहा है कि हादसा इतना जोरदार था कि ट्रक खेत में जाकर गिरा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अबोहर से एक निजी बस अमृतसर जाने के लिए रवाना हुई थी। मगर फरीदकोट के पास सेम नाले पर एक ट्रक से टक्कर हुई और भयानवह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में बने हुए हैं।

सीएम भगवंत मान ने प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने का आदेश दिया

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पंजाब के फरीदकोट में हुए इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक, घायलों को फरीदकोट के श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की जानकारी सामने आते ही प्रशासन के कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने लोगों की हरसंभव मदद की। CM Bhagwant Mann ने हादसे के बाद प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने का आदेश दिया था।

Exit mobile version