Bhagwant Mann: पंजाब में नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रोग्राम 23 से 25 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई कैबिनेट मंत्री ऐतिहासिक और भव्य कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। पंजाब के इतिहास में पहली बार हुआ कि विधानसभा का सत्र राजधानी चंडीगढ़ से बाहर लगाया गया है। 16वीं पंजाब विधानसभा का 10वां विशेष सत्र श्री आनंदपुर साहिब में लगाया गया।
आनंदपुर साहिब में विधानसभा सत्र के दौरान Bhagwant Mann सरकार के सभी प्रयासों की हुई प्रशंसा
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में शोक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला गुरु साहिब जी के प्रति सच्ची श्रद्धा का प्रतीक है और विधानसभा इन सभी प्रयासों की प्रशंसा करती है।
उन्होंने आगे कहा, ‘भगवंत मान सरकार ने बजट से नहीं, भक्ति से सारे इवेंट प्लान किए। इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने सीएम मान की भावना का जिक्र किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सीएम मान साहब हमेशा कहते थे कि भाई लखी शाह वंजारा ने अपने घर में आग लगाई थी और गुरु साहिब जी की शहीदी शताब्दी के लिए आपको भी बजट का हिसाब नहीं देखना चाहिए।’
सीएम भगवंत मान ने शहीदी कार्यक्रमों में शामिल हुए लोगों से मुलाकात की
पंजाब सीएम भगवंत मान ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर आनंदपुर साहिब का दौरा किया और शहीदी कार्यक्रमों में शामिल होने आए लोगों से मुलाकात की और कार्यक्रमों के बारे में बातचीत की।
मालूम हो कि इससे पहले सीएम मान ने आनंदपुर साहिब ‘लाइट एंड साउंड शो’ में भाग लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सिर्फ इतिहास को ही, बल्कि युवाओं को अपनी संस्कृति और विरासत से जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिलता है। ऐसे में नौवें सिख गुरु की सीख और जीवन का सार नए दौर के युवाओं को नई तरीके से सीखाने का काम कर सकता है।
