Bhagwant Mann: पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार प्रदेश की जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं को ला रही है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के बुजुर्गों लोगों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के दूसरे चरण को आगे बढ़ाया। रविवार को सीएम मान ने हलका धूरी के गांव बरड़वाल में नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के दूसरे चरण के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साथ ही कहा, ‘गुरु साहिब कृपा करें और ऐसे ही पुण्य के कार्य हमसे करवाते रहें।’
सीएम Bhagwant Mann ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और यात्रा की शुभकामनाएं दी
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बताया है कि श्रद्धालुओं को बसों के माध्यम से श्री अमृतसर साहिब ले जाया जाएगा। जहां वे स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाना मंदिर, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। इन बसों में श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस दौरान सीएम मान ने निशुल्क तीर्थ यात्रा पर जा रहे कई बुजुर्गों से मुलाकात की और सभी श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं दी। अंत में बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मालूम हो कि इससे पहले भी पंजाब की भगवंत मान सरकार तीर्थयात्रियों को मुफ्त में धार्मिक स्थलों के दर्शन करवा चुकी है।
भगवंत मान बोले- ‘विपक्षियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है’
वरिष्ठ आप नेता और पंजाब सीएम भगवंत मान ने इस दौरान कहा, ‘हमारी सरकार की अगुवाई में पंजाब की तरक्की की ओर बढ़ते कदम देखकर विपक्षियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अपनी हार की घबराहट में वे बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।’
सीएम मान ने आगे कहा, ‘पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ हमारी विरासत का हिस्सा है, और हम लगातार इसे बचाने के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं। बीजेपी द्वारा सीनेट भंग कर पंजाब के प्रतिनिधित्व को कम करने की कोशिश को हमने नाकाम कर दिया।’
