Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: Punjab CM की बड़ी सौगात, इन लोगों को सरकार हर...

Bhagwant Mann: Punjab CM की बड़ी सौगात, इन लोगों को सरकार हर महीने देगी 2000 रुपये; फटाफट जानें पूरी खबर

Bhagwant Mann: Punjab में मुख्यमंत्री भगवंत मान इन लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। मान सरकार जल्द ही इन लोगों को हर महीने 2000 रुपये देगी।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश की जनता के लिए कई योजनाएं लेकर आ रही है। मान सरकार ने बीते कुछ समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में कई कल्याणकारी कदम उठाए हैं। ऐसे में अब मान सरकार एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है। ‘Punjab Kesari.in’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में पंचायत चुनाव के बाद चुने गए नए सरपंचों को अब 1200 रुपये की बजाय 2000 रुपये प्रति महीना भत्ता दिया जाएगा। मान सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

Bhagwant Mann सरकार नए सरपंचों को देगी 2000 रुपये का भत्ता

‘Punjab Kesari.in’ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम भगवंत मान की घोषणा के बाद अब ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की तरफ से पंजाब के सभी उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद और पंचायत समितियों को पत्र जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि सीएम भगवंत मान ने इस साल अप्रैल में ऐलान किया था कि पंचायत के सभी नए सरपंचों को 1200 रुपये की बजाय अब 2000 रुपये का मान भत्ता दिया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी करने के लिए ई-ऑफिस के जरिए पंजाब के वित्त विभाग को भेजी गई थी। इसके बाद निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई और संबंधित ब्लॉक समितियों ने अपने-अपने मुख्यालय में इसकी रिपोर्ट भेजी।

CM भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब प्रगति की ओर अग्रसर

रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि Bhagwant Mann सरकार जल्द ही पंचायत चुनाव में जीते नए सरपंचों को 1200 रुपये की बजाय 2000 रुपये का भत्ता जारी करेगी। वहीं, मान सरकार प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। मान सरकार पूरे पंजाब में 100 से अधिक स्कूल ऑफ एक्सेलेंस शुरू कर रही है। इन स्कूलों में छात्रों को निजी स्कूलों से भी बेहतर एजुकेशन दी जाएगी। मान सरकार सूबे के युवाओं को नशे से मुक्त कराने के लिए नशे के खिलाफ युद्ध अभियान भी चला रही है। इस अभियान में मान सरकार को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं। मान सरकार पंजाब को विकास के पथ पर लेकर जाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version