Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने नौवें गुरु की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने नौवें गुरु की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर ब्लड डोनेशन कैंप और पेड़ लगाने का अभियान शुरु किया, डोनर्स को प्रशंसा पत्र बांटे और उनकी हिम्मत बढ़ाई

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम भगवंत मान ने नौवें गुरु की 350वीं शहीदी शताब्दी के मौके पर आनंदपुर साहिब में ब्लड डोनेशन कैंप और पेड़ लगाने का अभियान शुरु किया। साथ ही सीएम मान ने रक्त दान करने वाले डोनर्स को प्रशंसा पत्र बांटे।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Bhagwant Mann X Account

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर लगातार कई कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सीएम मान ने मंगलवार को आनंदपुर साहिब में रक्तदान शिविर और पेड़ लगाने के अभिान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम मान ने रक्त दान कर लोगों से मुलाकात की और उन्हें प्रशंसा पत्र वितरित किए। साथ ही ब्लड डोनर्स की हिम्मत भी बढ़ाई। बता दें कि पंजाब में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य स्तर पर इन दोनों मुहिम को शुरू किया।

Bhagwant Mann ने रक्तदान शिविर और पौधारोपण मुहिम की शुरुआत की

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “आज पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर और पौधारोपण मुहिम की एक पौधा लगाकर शुरुआत की।”

सीएम मान ने अपनी पोस्ट में आगे बताया, “जहां रक्तदान और अंगदान अपने आप में अनोखे और सर्वोत्तम दान होने के कारण सामुदायिक सौहार्द का संदेश देते हैं, वहीं आने वाले समय में ऑक्सीजन और पानी को बचाने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना भी अत्यंत आवश्यक है। यह देखकर बेहद खुशी हुई कि गुरु साहिब जी की बे-मिसाल शहादत से प्रेरणा लेकर युवा रक्तदान शिविर और पौधारोपण अभियान में स्वेच्छा से मानवता की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही लोगों को अंग एवं टिश्यू दान की शपथ दिलाई और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कहा।”

भगवंत मान सरकार ‘लाइट एंड साउंड शो’ के जरिए युवाओं को जोड़ने का कर रही प्रयास

वहीं, आप के सीनियर लीडर और सीएम भगवंत मान नौवें पातशाह के शहीदी शताब्दी के मौके पर आनंदपुर साहिब आने वाली संगत के लिए बनाई गई टेंट सिटी का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम मान ने गुरु के चरणों में आर्शीवाद लेने आए भक्तों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। साथ ही मान सरकार ने इस बात का ध्यान रखा कि आनंदपुर साहिब में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोई भी दिक्कत न हो।आनंदपुर साहिब में पिछले दिन मान सरकार ने नौवें गुरु के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया। आप सरकार इस लाइट एंड साउंड शो के जरिए नई जेनरेशन को सिख इतिहास से जोड़ने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version