Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने गदर आंदोलन के महानायक शहीद सरदार करतार...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने गदर आंदोलन के महानायक शहीद सरदार करतार सिंह सराभा जी सहित 7 योद्धाओं की शहादत को किया नमन, कही यह बात

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम भगवंत मान ने रविवार को गदर आंदोलन के महानायक शहीद सरदार करतार सिंह सराभा समेत 7 योद्धाओं की शहादत को नमन किया।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर गदर आंदोलन के महानायक शहीद सरदार करतार सिंह सराभा समेत 7 योद्धाओं की शहादत को नमन किया। आप यानी आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर भगवंत मान ने अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘गदर आंदोलन के महानायक शहीद सरदार करतार सिंह सराभा जी सहित सात गदर योद्धाओं की शहादत को हम कोटि-कोटि नमन करते हैं। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी योद्धाओं को उनके साहस और राष्ट्र प्रेम के लिए सदैव याद किया जाएगा।’

Bhagwant Mann बोले- ‘पंजाब के लोगों को काम की राजनीति पसंद है’

इससे पहले पंजाब सीएम भगवंत मान ने तरनतारन के उपचुनाव में मिली जीत पर लोगों का धन्यवाद जताया। सीएम मान ने कहा, विधानसभा हलका तरनतारन के उपचुनाव में मिली शानदार जीत ने साबित कर दिया है कि पंजाब के लोगों को काम की राजनीति पसंद है। अरविंद केजरीवाल जी की अगुवाई में पार्टी जीत के झंडे गाड़ रही है।’

सीएम मान ने आगे कहा, ‘पंजाब के लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है। यह जीत लोगों की जीत है, मेहनत करने वाले वालंटियर साथियों और पूरी लीडरशिप की जीत है। उपचुनाव के दौरान तरनतारन वासियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। तरनतारन के निवासियों को इस जीत की बहुत-बहुत बधाइयां।’

सरकार लोगों की है और लोगों के कामों के लिए हर समय तैयार है- भगवंत मान

उधर, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीते दिनों धुरी के मुख्यमंत्री कार्यालय में लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाकी समस्याओं को भी निर्धारित समय के भीतर हल किया जाए। हलके के विकास को प्राथमिकता देते हुए कई प्रोजेक्ट शुरू किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में और भी प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। हलके के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देंगे। सरकार लोगों की है और लोगों के कामों के लिए हर समय तैयार है।

Exit mobile version