Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: Punjab CM श्री चंद जी की जयंती पर देते दिखे...

Bhagwant Mann: Punjab CM श्री चंद जी की जयंती पर देते दिखे बधाई, कहा- ‘महान तपस्वियों में आराध्य…’

Bhagwant Mann: श्री चंद जी की जयंती पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने उन्हें खास अंदाज में याद करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी है। आइए जानते हैं पूरे पोस्ट में क्या है जो खास है।

Bhagwant Mann
Photo Credit- Screen Grab From x Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री किसी भी मौके पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में महान तपस्वी बाबा श्री चंद जी की जयंती पर पोस्ट लिखकर लोगों को अपनी दिल की बात कहते हुए नजर आए। उनका पोस्ट निश्चित तौर पर भगवंत मान के चाहने वालों के लिए खास है क्योंकि उन्होंने श्री चंद जी को महान तपस्वियों में से एक बताकर आराध्य कहते हुए नजर आए। इस दौरान श्री चंद जी की जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए दिखे। आइए जानते हैं पोस्ट में Punjab CM Bhagwant Mann ने क्या कहा है।

पंजाब सीएम Bhagwant Mann ने श्री चंद जी के लिए कहीं ये बात

पंजाब सीएम भगवंत मान ने x पर लिखा, “प्रथम गुरु धन धन साहिब श्री गुरु नानक जी के ज्येष्ठ पुत्र और महान तपस्वी बाबा श्री चंद जी की जयंती पर आप सभी को बधाई। ईश्वर के नाम का ध्यान करने वाले महान तपस्वियों में बाबा श्री चंद जी का नाम बहुत आदरणीय है।” श्री चंद जी को आराध्य बताते हुए Punjab CM के इस पोस्ट को देखकर यूजर्स अपनी-अपने प्रतिक्रिया देने लगे और सारे पंजाबियों को बधाई देते हुए दिखे हैं। उनके चाहने वाले भी पंजाब सीएम पर प्यार लुटाते दिखे।

क्यों खास है Punjab CM के लिए श्री चंद जी की जयंती

Bhagwant Mann के इस पोस्ट की बात करें तो श्री चंद जी की जयंती पंजाब के लिए काफी खास अवसर है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता है उनकी दी गई शिक्षाओं और पाठ को जीवन में उतारने को लेकर सीख दी जाती है। हालांकि श्री चंद जी की जयंती धूमधाम से पंजाब में मनाई जाती है और मंदिर में खास आयोजन किया जाता है। सुख और दुख दोनों को समान रूप से जीवन में देखना चाहिए यही बाबा श्री चंद जी का उपदेश था। ऐसे अपनी जिंदगी में पालन कर खास प्रकाशोत्सव पंजाबवासी मनाते हैं जिसके लिए पंजाब सीएम भगवंत मान लोगों को शुभकामनाएं देते हुए नजर आए हैं।

Exit mobile version