Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने किसानों के हित में लिया अहम फैसला,...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने किसानों के हित में लिया अहम फैसला, नकली बीज बनाने व बेचने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई; जानें फुल डिटेल

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य के किसानों के लिए खास फैसला लिया है। मान सरकार ने नकली बीज बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया है।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: भीषण बाढ़ के बाद पंजाब एक बार फिर खड़ा होने में जुटा हुआ है। कई दशकों बाद आई बाढ़ ने सैंकड़ों लोगों को सीधा प्रभावित किया। ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। पंजाब सरकार ने इस दिशा में किसानों के हित में एक खास फैसला लिया है। मान सरकार के हालिया कदम से पंजाब के सभी किसानों को राहत मिलने की संभावना है। आप यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर से इस संबंध में डिटेल शेयर की है।

Bhagwant Mann सरकार के फैसले से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

पंजाब के किसानों को बड़ी राहत देते हुए मान सरकार ने नकली बीज बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया है। आप की पंजाब यूनिट ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘मान सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए नकली बीज बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है, जिसकी आम जनता के साथ-साथ बीज बेचने वाले दुकानदारों द्वारा भी सराहना की जा रही है।’

किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सजा और जुर्माना लगाने की तैयारी- सीएम भगवंत मान

आप सरकार के मुताबिक, ‘माननीय सरकार ने एक विधेयक पारित किया है, जिसमें नकली बीज बनाकर या बेचकर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कारावास और जुर्माने की सिफारिश की गई है। नकली बीज बनाने वाले और उन्हें बेचने वाले दोनों ही कठोर दंड के हकदार होंगे।’

इसके अलावा बीते दिनों मान सरकार ने किसानों की फसलों के मुआवजे के लिए केंद्र सरकार से राशि बढ़ाने की मांग की थी। इसके साथ ही मान सरकार कई मौकों पर कह चुकी है कि वह किसानों की बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा देगी। इसके लिए सही तरीके से सर्वे करवा जाएगा।

Exit mobile version