Bhagwant Mann: पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार बाढ़ जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा से निकलकर अब एक बार फिर तरक्की की तरफ अग्रसर हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य को विकास की ओर काफी तेज गति से बढ़ा रहे है। इस कड़ी में आप सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। आप सरकार ने फतेहगढ़ साहिब में पंजाब के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। मान सरकार ने एडमिनिस्ट्रेटिव सुधारों में बड़ा कदम उठाते हुए आसान रजिस्ट्री शुरू की है। इससे लोग पहले से अधिक सुविधा के साथ रजिस्ट्री करवा सकेंगे।
Bhagwant Mann बोले- ‘पहले रजिस्ट्री के लिए लोगों से अलग से पैसे लिए जाते थे’
पंजाब सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को फतेहगढ़ साहिब में कहा, ‘पवित्र धरती श्री फतेहगढ़ साहिब में आसान रजिस्ट्री शुरू की गई है, अब यहां आम लोगों का काम बिना किसी परेशानी और भ्रष्टाचार से मुक्त होकर होगा। पहले रजिस्ट्री के लिए लोगों के पैसे अलग से लिए जाते थे और उल्टा उन्हें परेशान और परेशान किया जाता था, अब पूरा सिस्टम बदल गया है।’
सीनियर आप लीडर भगवंत मान ने कहा, एडमिनिस्ट्रेटिव सुधारों में बड़ा कदम उठाते हुए आसान रजिस्ट्री शुरु की गई है। साथ ही रेवेन्यू डिपार्टमेंट को डिपार्टमेंट के मॉडर्नाइजेशन और 1076 हेल्पलाइन के जरिए मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। इसके अलावा, पंजाब सरकार ने एक बार फिर लोगों तक हर सरकारी सर्विस ट्रांसपेरेंट तरीके से और ईमानदारी से पहुंचाने का वादा दोहराया।
भगवंत मान सरकार ने पंचायतों को 213 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की
वहीं, पंजाब की भगवंत मान सरकार में वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया, ‘रंगला पंजाब सोसाइटी के अधिकारियों की सिफारिशों के बाद पंजाब की पंचायतों को 213 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है, जिसका इस्तेमाल गांव के विकास के कामों पर किया जाएगा।’
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आगे बताया, ‘पहले गांवों को 300 करोड़ से अधिक की ग्रांट दी जा चुकी है, अब इस ग्रांट से गांवों का बेसिक डेवलपमेंट और भी बेहत तरीके से होगा। गांव की लिंक रोड पर काम चल रहा है और स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।’
