Home ख़ास खबरें Punjab CM Bhagwant Mann ने बाबा बुड्ढा साहिब जी को यादकर किया...

Punjab CM Bhagwant Mann ने बाबा बुड्ढा साहिब जी को यादकर किया नमन, सिख संगत को दिया यह खास संदेश

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाबा बुड्ढा साहिब जी को याद करते हुए उन्हें नमन किया। साथ ही सभी सिख संगत को गुरू सेवा की बात समझाते हुए खास संदेश दिया।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब में बाढ़ की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की दिशा की ओर बढ़ रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के हर बाढ़ प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपने एक्स अकाउंट से सभी सिख संगत को खास संदेश दिया है। सीएम मान ने बाबा बुड्ढा साहिब जी को याद करते हुए उन्हें कोटि कोटि नमन किया।

Bhagwant Mann ने बाबा बुड्ढा साहिब जी को किया नमन

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सेवा-अवतार, पूर्ण ब्रह्मज्ञानी, धन्य धन्य बाबा बुड्ढा साहिब जी को समर्पित इस पावन अवसर पर कोटि कोटि नमन। दूसरी पातशाही से छठी पातशाही तक उन्होंने स्वयं गुरुपद की परंपरा को पूर्ण किया। जोड़ मेला रामदास के अवसर पर दूर-दूर से शीश नवाने हेतु पधारने वाली सभी संगतों को गुरु चरणों में कोटि कोटि नमन।’

मालूम हो कि सीएम मान एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। साथ ही पावन दिवसों पर सिख संगत को खास संदेश देते रहते हैं। ऐसे में सीएम मान ने अपनी हालिया पोस्ट में पहले सिख गुरू से लेकर 6वें सिख गुरू तक की सेवा करने वाले धन्य धन्य बाबा बुड्ढा साहिब जी को यादकर उन्हें नमन किया। साथ ही इस खास अवसर पर सभी लोगों को गुरू सेवा का संदेश दिया।

भगवंत मान सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटी

‘आप’ यानी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सीएम Bhagwant Mann की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से सीएम मान अस्पताल से ही राज्य में बाढ़ की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। साथ ही इस दौरान सीएम मान सभी जरूरी कार्यों को भी पूरा कर रहे हैं। सीएम ने पंजाब के सभी मंत्री और नेताओं को राज्य के सभी लोगों तक सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसी दिशा में मान सरकार के कई मंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर स्थानीय लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

Exit mobile version