Home देश & राज्य Bhagwant Mann ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए मांगा वोट, कहा-...

Bhagwant Mann ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए मांगा वोट, कहा- ‘झाड़ू वाले बटन को दबाकर खुद को कामयाब बनाएं’

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट देने की अपील की। साथ ही कहा कि झाड़ू वाले बटन को दबाकर खुद को कामयाब बनाएं।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। फिलहाल पंजाब के लुधियाना में चुनाव का माहौल बना हुआ है। प्रदेश की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच लोगों को लुभाने का कार्य जारी है। इसी बीच ‘आप’ यानी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने आप के उम्मीदवार के लिए जनता से वोट मांगा। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर लुधियाना के लोगों से ‘आप’ को वोट देने की अपील की है।

Bhagwant Mann बोले-‘झाड़ू वाले बटन को दबाकर खुद को कामयाब बनाएं’

सीएम भगवंत मान ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आम आदमी पार्टी को वोट देने का मतलब है, अपने आप को वोट देना। 19 तारीख को झाड़ू वाले बटन को दबाकर खुद को कामयाब बनाएं और लुधियाना के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें।’

‘आप’ नेता ने अपनी अन्य पोस्ट में लिखा, ‘लुधियाना वालों, अपना चुनाव निशान मशीन पर भी पहले नंबर पर है और नतीजों में भी पहले नंबर पर ही आएगा। आम आदमी पार्टी के हक़ में फ़ैसला देकर आपने पहले भी इतिहास रचा था, इस बार वही इतिहास दोबारा दोहराइए।’

भगवंत मान ने लोगों का दिल से धन्यवाद किया

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव से पहले सीएम Bhagwant Mann ने पोस्ट कर लिखा, ‘विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिम से पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा जी के समर्थन में वार्ड नंबर 62 और वार्ड नंबर 60 में रखी जनसभा में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया। भारी संख्या में स्वेच्छा से पहुंचे लोगों का दिल से धन्यवाद। लुधियाना पश्चिम के वोटर लोग समर्थक सरकार का महत्व अच्छी तरह समझते हैं। इसीलिए, इलाके की तरक्की की रफ़्तार को और तेज़ करने के लिए आगामी 19 जून को ‘आप’ के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएंगे।इंकलाब जिंदाबाद।’

भगवंत मान पार्टी के उम्मीदवार के लिए जमकर कर रहे प्रचार

मालूम हो कि पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट इस साल जनवरी में ‘आप’ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के देहांत के बाद खाली हो गई थी। लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में इस बार 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। 19 जून 2025 को वोट डाले जाएंगे और 23 जून को मतों की गिनती होगी। आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में उतारा गया है। ऐसे में CM Bhagwant Mann अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं।

Exit mobile version