Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann: पंजाब को औद्योगिक विकास में अग्रणी बनाने का लक्ष्य!...

CM Bhagwant Mann: पंजाब को औद्योगिक विकास में अग्रणी बनाने का लक्ष्य! मुख्यमंत्री के प्रयासों से युवाओं को मिलेगा रोजगार; बदलेगी तस्वीर

CM Bhagwant Mann के प्रयासों से पंजाब औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इस क्रम में निवेशकों से लगातार पंजाब में निवेश करने और युवाओं के लिए अवसरों का द्वार खोलने की अपील की जा रही है।

CM Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Bhagwant Mann: पंजाब को उद्योग से लेकर कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य तक के पैमाने पर अग्रणी बनाने का लक्ष्य लिए सीएम मान लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बीते दिन जापान और कोरिया का दौरा किया था। सीएम भगवंत मान ने विदेश दौरा कर कई उद्योगपतियों से मुलाकात की थी और सूबे में निवेश को रफ्तार देने की अपील की थी।

मुख्यमंत्री लगातार निवेश को रफ्तार देने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं। सीएम भगवंत मान का मानना है कि पंजाब में निवेश बढ़ने से युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खुलेंगे। इससे जहां एक ओर सूबा औद्योगिक विकास में अग्रणी बनेगा, तो वहीं दूसरी ओर राज्य की अर्थव्यवस्था भी रफ्तार पकड़ेगी। इसका सीधा लाभ पंजाब को होगा और सूबे की तस्वीर बदलेगी।

पंजाब CM Bhagwant Mann के प्रयासों से युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री सदैव राज्य के युवाओं को प्राथमिकता देते हुए उनके हित से जुड़ी नीतियों पर काम करते हैं। इसी क्रम में सीएम भगवंत मान ने जापान और कोरिया का दौरा भी प्लान किया था, ताकि निवेश को रफ्तार मिल सके। सीएम मान ने पंजाब में निवेश करने के लिए अग्रणी वैश्विक कंपनियों को आमंत्रित किया है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कई विदेशी फर्म पंजाब के विभिन्न हिस्सों में निवेश करेंगे।

इसके तहत मोहाली से लेकर चंडीगढ़, जालंधर तक औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इसका सीधा असर युवाओं की जिंदगी पर पड़ेगा। निवेश के बढ़ते क्रम के साथ युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खुलेंगे। एक ओर जहां रोजगार को गति मिलेगी, वहीं दूसरी ओर स्वरोजगार के अवसर भी युवाओं के समक्ष होंगे जो उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखने में मददगार साबित होंगे।

औद्योगिक विकास से बदलेगी पंजाब की तस्वीर!

निवेश का दौर बढ़ेगा तो औद्योगिक विकास पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इससे जहां एक ओर नई औद्योगिक फर्म खड़ा होंगे, तो वहीं दूसरी ओर अवसरों के तमाम द्वार खुलेंगे। तमाम स्थानीय लोग औद्योगिक विकास की मदद से स्वरोजगार के साधन तैयार कर सकते हैं। साथ ही युवाओं के रोजगार की तलाश पर विराम लग सकता है। इससे पंजाब की तस्वीर बदलेगी और सूबा उद्योग जगत में अग्रणी भूमिका निभाएगा। देश-दुनिया के तमाम हिस्सों में भी पंजाब की चर्चा होगी और लोग सरकारी नीतियों की भर-भरकर प्रशंसा करेंगे।

Exit mobile version