Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann का बड़ा फैसला, शहर की तर्ज पर विकसित होंगे...

CM Bhagwant Mann का बड़ा फैसला, शहर की तर्ज पर विकसित होंगे गांव; मीलेगी यह खास सुविधाएं, जाने पूरी डिटल

CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य में लगातार विकास हो रहा है। हर क्षेत्रों में नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य में लगातार विकास हो रहा है। हर क्षेत्रों में नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। आज गाँव सतौज के विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 78 लाख रुपये का चेक दिया। गौरतलब हैं कि CM Bhagwant Mann शहर की तर्ज पर गांव विकसित करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। ताकि लोगो को और बेहतर सुविधा मिले। इसी बीच आज सीएम भगवंत मान आज गाँव सतौज के विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 78 लाख रुपये का चेक दिया।

शहर की तर्ज पर विकसित होंगे गांव

बता दें कि CM Bhagwant Mann आज गाँव सतौज पहुंचे। सोशल माडिया प्लेटफार्म पर जानकारी देता हूँ लिखा कि हुए लिखा कि

“आज गाँव सतौज के विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 78 लाख रुपये का चेक दिया। हमारे पास गाँवों के सर्वांगीण विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। हम खेल के मैदान, सड़कें और स्कूल बनाकर गाँवों को शानदार बनाएँगे। मैं पूरे गाँववासियों से अपील करता हूँ कि एक कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाए, जिसमें छोटे भार वर्गों से लेकर ओपन तक की टीमें बुलाई जाएँ। कबड्डी टूर्नामेंटों से लुप्त हो रहे छोटे भार वर्गों को पुनः शुरू करके नई पीढ़ी को खेलों की ओर आने के लिए प्रोत्साहित करें”

किसानों को पानी और बिजली के मामले में कोई कमी नहीं आने दी – CM Bhagwant Mann

पंजाब के CM Bhagwant Mann ने आगे कहा कि “हमने इस बार धान की फसल के लिए पंजाब के किसानों को पानी और बिजली के मामले में कोई कमी नहीं आने दी। हमने अपनी नहरी व्यवस्था को दुरुस्त कर सुऐ, रजवाहे और ख़ाल चालू करके नहरी पानी पूरे पंजाब के खेतों तक पहुँचाया है।

पंजाब में नशे का व्यापार करने वाले किसी भी पापी पर रहम या तरस नहीं किया जाएगा। हमारी नौजवानी को बरबाद करने वालों को चुन-चुनकर जेलों में डाल रहे हैं। जेलों में हर एक के साथ वैसा ही व्यवहार होगा जैसा बाकी कैदियों के साथ होता है, चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों ना हो”।

Exit mobile version