Home ख़ास खबरें शिक्षा के क्षेत्र में CM Bhagwant Mann का सराहनीय कदम, 200 से...

शिक्षा के क्षेत्र में CM Bhagwant Mann का सराहनीय कदम, 200 से अधिक सरकारी स्कूलों में निःशुल्क बस सेवा जारी; जानें पूरी डिटेल

CM Bhagwant Mann: शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार लगातार सरहानीय कदम उठा रही है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।

CM Bhagwant Mann
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

CM Bhagwant Mann: शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार लगातार सरहानीय कदम उठा रही है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में आईआईटी, नीट पास करने वाले छात्र सरकारी स्कूल से ही निकल रहे है। CM Bhagwant Mann की अगुवाई में शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार कड़े कदम उठा रही है, ताकि गरीब और जरूरतमंद के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, ताकि वह अपने मां बाप और राज्य का नाम रोशन कर सके। मालूम हो कि सरकार करीब 200 सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क बस सेवा प्रदान कर रही है। इन स्कूलों में बसें छात्र-छात्राओं को स्कूल से लेकर आती और जाती है, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वह आसानी से अपने घर पहुंच सके।

200 से अधिक सरकारी स्कूलों में निःशुल्क बस सेवा जारी

पंजाब के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए CM Bhagwant Mann और उनकी सरकार दिन रात लगी हुई है। राज्य सरकार तरह-तरह की योजना ला रही है, जिससे गरीब और जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार 200 सरकारी स्कूलों ने मुफ्त बस सेवा प्रदान कर रही है।

यह बस प्रतिदिन बच्चों को स्कूल लाती और छुट्टी के बाद उन्हें छोड़ने जाती है। इसके अलावा राज्य की तरफ फ्री ड्रेस, किताब की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। मान सरकार की तरफ से 20 से भी अधिक जिलों में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले गए है। इसके तहत छात्रों को मुफ्त ड्रेस समेत कई जरूरी सुविधाएं मिलती है, जिससे स्टूडेंट्स का विकास होता है।

शिक्षा के क्षेत्र में CM Bhagwant Mann का सराहनीय कदम

मालूम हो कि CM Bhagwant Mann सरकार के आने के बाद से ही शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम भगवंत मान ने कहा था कि “पंजाब को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का एक ईमानदार मॉडल प्रदान करना मान सरकार की मुख्य गारंटी रही है।

पिछले तीन वर्षों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सबसे ज़्यादा काम हुआ है। इसी का नतीजा है कि पंजाब पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में नंबर 1 बन गया है और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी लगातार सुधार हो रहा है”।

Exit mobile version