Home ख़ास खबरें ‘इलाज और दवाई के मामले में वंचित नहीं रहने..’ किडनी की बीमारी...

‘इलाज और दवाई के मामले में वंचित नहीं रहने..’ किडनी की बीमारी से पीड़ित बच्चे की CM Bhagwant Mann करेंगे मदद; जानें पूरी डिटेल

CM Bhagwant Mann: पंजाब बाढ़ से पूरी तरह से त्रस्त है, 1200 से अधिक गांव पूरी तरह से तबाह हो गए है, लोग टैंटों में रहने के मजबूर हो गए है।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: पंजाब बाढ़ से पूरी तरह से त्रस्त है, 1200 से अधिक गांव पूरी तरह से तबाह हो गए है, लाखों की संख्या में लोग अपने घरों को छोड़कर टैंटों में रहने के लिए मजबूर हो गए है। हालांकि CM Bhagwant Mann और उनकी सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर रहने खाने पीने की सुविधाएं प्रदान कर रही है। इसी बीच सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जहां एक बच्चा बाढ़ में फंसा हुआ है, और वह किडनी की गंभीर बिमारी से जूझ रहा है। सीएम मान ने साफ कर दिया कि किसी भी व्यक्ति को इलाज और दवाई के मामले में वंचित नहीं रहने देंगे।

किडनी की बीमारी से पीड़ित बच्चे की मदद के लिए CM Bhagwant Mann ने बढ़ाया हाथ

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री CM Bhagwant Mann ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “श्री अमृतसर साहिब के गांव तलवंडी के निवासी 8 साल के बच्चे अभिजोत सिंह जो कि किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, आज उसके परिवार का एक वीडियो सामने आया है।

सरकार की ओर से बच्चे के इलाज के लिए परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। हम राज्य के किसी भी व्यक्ति को इलाज और दवाई के मामले में वंचित नहीं रहने देंगे”।

बाढ़ से त्रस्त पंजाब

बाढ़ से स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, आलम यह है कि बाढ़ से लाखों लोग पीड़ित है। लोग अपने घरो को छोड़कर शिविरों में रहने के लिए मजबूर हो गए है। लुधियाना जिला प्रशासन ने सतलुज नदी के तेज बहाव के कारण जिले के पूर्वी हिस्से में एक तटबंध पर भारी दबाव पड़ने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जानें के लिए कह दिया है।

Exit mobile version