Home ख़ास खबरें होशियारपुर में हुए LPG ब्लास्ट के बाद CM Bhagwant Mann ने जताया...

होशियारपुर में हुए LPG ब्लास्ट के बाद CM Bhagwant Mann ने जताया दुख, हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख रूपये; जानें डिटेल

CM Bhagwant Mann: पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार की रात को जालंधर मार्ग पर एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया, जिसमे जान माल का नुकसान हुआ है।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार की रात को जालंधर मार्ग पर एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया, और जोरदार ब्लास्ट हुआ, कुछ किलोमीटर तक इस धमाके की आवाज सुनाई दी। हादसे में कुछ लोगों के मौत की खबरे है और कई लोग घायल हो गए है। हालांकि हादसे के तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री dr ravjot तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का आकलन किया और प्रशासन को घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त आशिका जैन के अनुसार, ऐसा संदेह है कि आग औद्योगिक क्षेत्र में एक एलपीजी टैंकर से जुड़ी सड़क दुर्घटना के कारण लगी, वहीं तुरंत राहत और बचाव मौके पर पहुंच गए है।

CM Bhagwant Mann ने होशियापुर हादसे पर जताया दुख

बता दें कि CM Bhagwant Mann ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “जिला होशियारपुर के गांव मंडियालां में देर रात LPG गैस से भरे एक टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कुछ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा”।

कैसे हुआ हादसा?

होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला के पास शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे किसी वाहन की टक्कर से एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। इस हादसे में पूरा गांव चपेट में आ गया और 2 लोगों ने अपनी जान गवां दी, तो 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। कैबिनेट मंत्री dr ravjot तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। इस कठिन समय में, सरकार और प्रशासन जनता के साथ खड़ा है। हम दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। इस अनुवाद को रेटिंग दें।

Exit mobile version