Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann ने दिया पंजाब को ऑनलाइन तोहफा, जानिए क्या है...

CM Bhagwant Mann ने दिया पंजाब को ऑनलाइन तोहफा, जानिए क्या है इस तोहफे में और किसको मिलेगा फायदा

0

CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann)लगातार जनहितकारी फैसला ले रहे हैं। राज्य के औद्यौगिक विकास से लेकर राज्य के आम नागरिकों के जीवन को सरल बनाने के लिए भी तरह-तरह की नवीन तकनीकों का उपयोग भी करने से नहीं हिचक रहे। इसी कड़ी में एक और लोकहितकारी पहल करते हुए सीएम मान ने मंगलवार को वाहन के फिटनेस सर्टीफिकेट को डिजिटल तकनीक आधारित कर देने का बड़ा फैसला ले लिया। सीएम मान ने एनआईसी और ट्रांसपोर्ट विभाग के माध्यम से लोगों को गाड़यों का फिटनेस सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने को लेकर एक नया एप लॉंच कर दिया। सीएम मान का कहना है कि अब इस एप के माध्यम से राज्य के नागरिकों को सरकार की तरफ से मोबाइल की एक क्लिक पर उनके वाहन की फिटनेस सर्टिफिकेट मुहैया करा दिया जाएगा।

जानें सीएम मान की मंशा

सीएम मान ने इस एप को लॉंच के मौके पर कहा कि इस के आने से लोगों को सुविधा होगी और इससे व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। अब इसी एप के माध्यम से लोग अपना अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। फीस का भुगतान भी कर सकते है। अब उन्हें छोटे-मोटे कामों के लिए ऑफिसों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाएगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि सरकार का यह कदम पंजाब के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक क्रांतिकारी साबित होगा। इससे पता चलता है कि सीएम मान का लोगों को असुविधा से बचाते हुए वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट एप के माध्यम से मुहैया कराना परेशानी मुक्त डिलीवरी सुनिश्चित करना है।

ये भी पढ़ें: CM Mann ने जारी किया वन विभाग का विकसित किया हुआ भारत का पहला E-Timber पोर्टल, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा

जानें कैसे करेगा व्यवस्था में बदलाव

सीएम मान ने बताया कि इस एप को राज्य के ट्रांसपोर्ट विभाग तथा एनआईसी ने आपसी सहयोग से ही इस एप को तैयार किया है। जिसके माध्यम से व्यवस्था के आमूलचूल बदलाव पर बताते हुए कहा कि आवेदक वाहन मॉड्यूल पर सीधे अपने कागजी दस्तावेज अपलोड करेगा। जिसकी टाइम बाउंड आरटीओ कर्मचारियों के द्वारा जांच की जाएगी। उसके बाद वाहन की एमवीआई से ही ऑनलाइन जांच भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: LTTE Leader Prabhakaran अभी मरा नहीं है! तमिलनाडु के नेता का दावा- वह जिंदा है और जल्द सामने आएगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।    

Exit mobile version