Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann का शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, पढ़ाई के...

CM Bhagwant Mann का शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को पंजाब सरकार देगी छात्रवृत्ति; जानें पूरी डिटेल

CM Bhagwant Mann: शिक्षा के क्षेत्र में सीएम मान सरकार लगातार नए आयाम छू रही है, जिससे बड़ी संख्या में गरीब छात्रों को फायदा हो रहा है।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: शिक्षा के क्षेत्र में सीएम मान सरकार लगातार नए आयाम छू रही है, जिससे बड़ी संख्या में गरीब छात्रों को फायदा हो रहा है। चाहे वह फ्री बस सेवा हो या फिर फ्री कॉपी, किताब और ड्रेस है। सीएम भगवंत मान सरकार के प्रयासो का ही असर है कि सरकारी स्कूल के छात्र आईआईटी और नीट का एग्जाम क्लियर कर रहे है। इसी बीच पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल राज्य सरकार ने विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति का ऐलान किया है।

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने दी अहम जानकारी

बता दें कि कैबनेट मंत्री बलजीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के इच्छुक गरीब परिवारों के बच्चों के लिए सरकार एक नई छात्रवृत्ति योजना लेकर आई है। इसका लाभ अनुसूचित जाति के परिवारों सहित भूमिहीन किसान और मजदूर परिवारों के बच्चे उठा सकते हैं।लड़कियों के लिए 30% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हेतु पोर्टल खोल दिया गया है। बच्चे दुनिया भर के 500 विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं, ट्यूशन फीस के साथ-साथ वीज़ा और टिकट का खर्च भी सरकार देगी।इसके अलावा प्रति वर्ष 13 लाख 17 हजार रुपये का वार्षिक भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा और सरकार चिकित्सा बीमा भी उपलब्ध कराएगी।

CM Bhagwant Mann की अगुवाई में बदल रहा है पंजाब

मोहाली स्थित अंबेडकर इंस्टीट्यूट में पीसीएस क्रैश कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। जिसमें 17 सितंबर से 26 सितंबर तक छात्रों से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। 30 सितंबर को प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें मेरिट के आधार पर 40 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। छात्रों को इस क्रैश कोर्स का हिस्सा बनाया जाएगा। यह कोर्स 3 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक चलेगा।

माननीय सरकार अंबेडकर संस्थान के उन्नयन पर पहले ही 1.47 करोड़ रूपये खर्च कर चुकी है और अब 1.22 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। यहाँ पढ़ाने वाले प्राध्यापकों का पारिश्रमिक ₹700 प्रति घंटा से बढ़ाकर 1500 रूपये प्रति घंटा कर दिया गया है।

Exit mobile version