Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार ने कसी कमर! गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं...

Bhagwant Mann सरकार ने कसी कमर! गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी दिवस को लेकर पंजाब में अलर्ट, प्रशासन ने संभाली कमान

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली आप सरकार गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस को लेकर कमर कस चुकी है। इसी क्रम में सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार प्रशासन मोर्चा संभालते हुए व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुटा है।

Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bhagwant Mann: पंजाब में हाई अलर्ट की स्थिति है और प्रशासन सड़कों पर गश्त कर रहा है। इसकी प्रमुख वजह है 23 से 25 नवंबर तक चलने वाली गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस का आयोजन। इसको लेकर भगवंत मान सरकार ने कमर कस ली है। सीएम भगवंत मान खुद मोर्चा संभाले हुए एक-एक चीज की निगरानी में जुटे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूबे में अलर्ट की स्थिति है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी भी शासन के निर्देशानुसार कमान संभालते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी कर रहे हैं। डीजीपी गौरव यादव ने इसी क्रम में सुरक्षा सुविधा और यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए श्री आनंदपुर साहिब का दौरा भी किया है। शासन की पूरी कोशिश है कि गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी दिवस को भव्यता के साथ मनाकर इतिहास रचा जाए।

गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी दिवस को लेकर पंजाब में अलर्ट

सूबे में गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस को लेकर अलर्ट है। डीजीपी गौरव यादव ने बीते रात श्री आनंदपुर साहिब का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। डीजीपी ने बताया कि 350वीं शहीदी दिवस पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुचारू और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कर्मियों की तैनाती के साथ, समन्वित सुरक्षा और भीड़-प्रबंधन योजना लागू की गई है।

इससे इतर स्मार्ट निगरानी और रीयल-टाइम ट्रैफिक सिस्टम सक्रिय कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। पुलिस द्वारा सहज अनुभव के लिए हेल्प डेस्क, सुविधा केंद्र और निगरानी डैशबोर्ड की व्यवस्था भी की गई है, ताकि देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े।

350वीं शहीदी दिवस को लेकर Bhagwant Mann सरकार ने कसी कमर

सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी दिवस को लेकर कमर कस चुकी है। देश के तमाम नामचीन हस्तियों को कार्यक्रम में शिरकत के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। भगवंत मान सरकार तमाम तरह के इंतजाम सुनिश्चित कर रही है, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

इससे इतर सीएम भगवंत मान जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक पहलुओं पर बारीक नजर जमाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस भव्यता के साथ पंजाबी विरासत व संस्कृति का दुनिया भर में प्रसार करे।

Exit mobile version