Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार की सराहनीय पहल! पंजाब के ग्रामीण इलाकों में विकास...

Bhagwant Mann सरकार की सराहनीय पहल! पंजाब के ग्रामीण इलाकों में विकास को रफ्तार देने की तैयारी, जारी हुआ 300 करोड़ से अधिक का फंड

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सूबे में ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए 332 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है। मान सरकार के इस कदम से सूबे में ग्रामीण इलाकों के विकास को रफ्तार मिलेगी।

Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bhagwant Mann: पंजाब के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर लगातार बदल रही है। इस दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत मान एक के बाद एक कई फैसले लेकर विकास को रफ्तार देने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में फिर एक बार भगवंत मान सरकार ने ग्रामीण इलाकों के विकास को रफ्तार देने के लिए दम उठाया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 332 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है जिसका इस्तेमाल सूबे में गांव-देहात की तस्वीर बदलने के लिए किया जाएगा। इस दौरान गांव की सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र आदि दुरुस्त कर लोगों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। पंजाब सरकार के इस प्रयास की चहुंओर चर्चा हो रही है।

ग्रामीण इलाकों में विकास को रफ्तार देने के लिए Bhagwant Mann सरकार का बड़ा कदम

पंजाब सरकार का नेतृत्व कर रहे सीएम भगवंत मान की प्राथमिकता ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलना है। इस दिशा में पहले भी तमाम काम किए जा चुके हैं। अब फिर एक बार मान सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए बड़ा कदम उठाया है।

भगवंत मान सरकार की ओर से 332 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है जिसका इस्तेमाल सूबे के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने के लिए किया जाएगा। इससे इतर सरकार अगले माह यानी दिसंबर में 334 करोड़ रुपए की अगली किस्त जारी कर ग्रामीण इलाकों के विकास को और रफ्तार देगी। इन पैसों से सुविधाओं का विस्तार होगा और ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलकर सरकार पंजाब में अवसरों के द्वार खोलेगी।

गांव-देहात का विकास कर अवसरों के द्वार खोलेगी भगवंत मान सरकार

सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार गांव-देहात का विकास कर अवसरों के द्वार खोलने की तैयारी में है। ये बखूबी पता है कि ग्रामीण इलाकों में संभावनाएं अपार हैं। यही वजह है कि सीएम मान का पूरा फोकस ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने का है। इसी क्रम में सरकार सैकड़ों करोड़ रुपए का फंड जारी कर गांव-देहात में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन समेत अन्य तमाम सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम कर रही है, ताकि ग्रामीण जनता के समक्ष अवसरों का द्वार खुले और वे सुविधाओं का लाभ उठाएं।

Exit mobile version