CM Bhagwant Mann: पंजाब के कृषि जगत की तस्वीर लगातार बदलती नजर आ रही है। इस दिशा में मान सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज सोमवार को चंडीगढ़ में अर्जेंटिना से आया एक प्रतिनिधिमंडल सीएम भगवंत मान से मिला है। चंडीगढ़ में हुई इस मुलाकात के कई खास मायने हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विदेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए अहम संकेत दिए हैं। पंजाब सरकार का लक्ष्य कृषि को लाभकारी उद्योग बनाना है, जिसके परिणामस्वरुप किसानों का कायाकल्प हो सके। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंजाब सरकार नई नीति पर काम कर रही है।
चंडीगढ़ में CM Bhagwant Mann से मिला विदेशी प्रतिनिधिमंडल
अर्जेंटिना से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की है। सेंट्रो एग्रीटेक्निकल रीजनल से जुड़े प्रतिनिधिमंडल का लक्ष्य कृषि जगत की तस्वीर को बदलना है। इसी दिशा में पंजाब सीएम से उनकी मुलाकात हुई है।
सीएम मान ने मुलाकात से जुड़ी तस्वीर साझा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि “आज चंडीगढ़ में सेंट्रो एग्रोटेक्निको रीजनल, अर्जेंटिना के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल को पंजाब की समृद्ध संस्कृति से अवगत करवाया। साथ ही, कृषि को लाभकारी उद्योग बनाने के लिए पंजाब और अर्जेंटीना के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब की समृद्ध विरासत और काम करने के माहौल की सराहना की।”
पंजाब में किसानों का कायाकल्प करने की तैयारी
मालूम हो कि पंजाब सरकार राज्य में कृषि जगत का कायाकल्प करने के लिए आए दिन तरह-तरह के प्रयास कर रही है। इससे पूर्व गन्ना किसानों को उचित रकम उपलब्ध कराने, धान और गेहूं की उचित तरीके से खरीदारी कराने के लिए सरकार नई-नई तरकीब आजमा चुकी है। मान सरकार का एकमात्र लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना है, जिससे वे अतिरिक्त आय के साथ अपनी जीवनशैली में बदलाव ला सकें। यही वजह है कि सरकार अब विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सहयोग से कृषि जगत को लाभकारी उद्योग बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।