Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann का नए साल पर बुजुर्गों को खास तोहफा! सेहत...

CM Bhagwant Mann का नए साल पर बुजुर्गों को खास तोहफा! सेहत और अन्य सुविधाएं मुहैया कराकर दिक्कतों को दूर करेगी सरकार

CM Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Bhagwant Mann: नए साल पर पंजाब के बुजुर्गों को खास तोहफा मिला है। राज्य में मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें बड़ा आश्वासन दिया है। मंत्री कौर ने साफ तौर पर कहा है कि भगवंत मान सरकार बुजुर्गों को सेहत समेत अन्य तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगी। इसके तहत 16 जनवरी से राज्य भर में बुजुर्गों की जांच के लिए स्वास्थ्य कैंप लगेंगे। इस कैंप में बुजुर्गों को ऐनक, हेयरिंग एड, वॉकिंग स्टिक समेत तमाम चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी। भगवंत मान सरकार की प्राथमिकता है कि पंजाब के बुजुर्गों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो। इस दिशा में सरकार बढ़-चढ़कर काम कर रही है।

बुजुर्गों को तमाम सुविधाए मुहैया कराएगी CM Bhagwant Mann की सरकार

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार राज्य के बुजुर्गों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराएगी। इसी कड़ी में 16 जनवरी से पंजाब भर में कैंप लगने हैं। इन कैंप में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच होगी। मंत्री बलजीत कौर ने इस संदर्भ में जानकारी साझा की है। चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. बलजीत कौर ने भगवंत मान सरकार के विजन को साझा किया है। मंत्री कौर ने साफ तौर पर कहा है कि बुजुर्गों को किसी तरह की तकलीफ न हो, ये सरकार की प्राथमिकता में है। इसी क्रम में नए साल पर उनके लिए तमाम तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि उनकी सारी दिक्कतें दूर हो सके।

नए साल पर बुजुर्गों को मान सरकार का तोहफा!

राज्य में 16 जनवरी से बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इसे नव वर्ष पर भगवंत मान सरकार की ओर से बुजुर्गों को दिया जाने वाला तोहफा माना जा रहा है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि बुजुर्गों के लिए ओल्ड-एज होम डे-केयर की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए ‘हमारे बुजुर्ग, हमारा मान’ अभियान की शुरुआत हुई है। पंजाब सरकार 7.85 करोड़ रुपए खर्च कर हजारों बुजुर्गों की इस मुहिम के तहत मदद करेगी। इसे नए साल पर भगवंत मान सरकार का तोहफा माना जा रहा है।

Exit mobile version