CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मदद मिल सके। मालूम हो कि सीएम भगवंत मान ने आम आदमी क्लीनिक की स्थापना की शुरूआत की गई थी, ताकि राज्य के लोगों को बिना किसी पैसे के बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन क्लिनिक पर 73 हजार लोग अपना इलाज करना आते है। बता दें कि पंजाब सरकार ने पिछले 3 साल का ब्यौरा दिया है कि आम आदमी क्लीनिक से लोगों को कितना फायदा पहुंचा है।
2 करोड़ से अधिक लैब टेस्ट
आम आदमी क्लीनिक की स्थापना के पूरे 3 साल हो चुके है। इसी को लेकर सीएम भगवंत मान सरकार ने इससे जुड़ी कुछ जानकारियां साझा की है।
दी जानकारी के अनुसार मरीजों ने 42 करोड़ बार ओपीडी सुविधा का लाभ उठाया। 2.29 करोड़ लोग लैब टेस्ट का लाभ ले चुके है। प्रतिदिन 73 हजार से अधिक मरीजों का इलाज। आम लोगों की जेब से 2000 करोड़ रुपये की बचत।
CM Bhagwant Mann के प्रयासो का दिखा असर
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि “राज्य भर में 881 क्लीनिक संचालित हैं – 316 शहरी क्षेत्रों में और 565 ग्रामीण क्षेत्रों में – जो जनता को मुफ्त परामर्श, 107 मुफ्त दवाइयाँ और 47 नैदानिक परीक्षण प्रदान कर रहे हैं।
एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, 98 प्रतिशत रोगियों ने क्लीनिकों से निर्धारित दवाएँ प्राप्त करने की सूचना दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रत्येक क्लीनिक में सभी 107 आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं”। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है।