Home ख़ास खबरें ग्रामीण इलाकों की बढ़ेगी चकाचौंध! सड़क, पार्क आदि का निर्माण कर व्यवस्थाओं...

ग्रामीण इलाकों की बढ़ेगी चकाचौंध! सड़क, पार्क आदि का निर्माण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगी Bhagwant Mann सरकार, धनराशि जारी

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के अथक प्रयासों से पंजाब के ग्रामीण इलाकों की चकाचौंध बढ़ने वाली है। इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज धूरी हलके की 75 ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए चेक सौंप दिया है।

Bhagwant Mann
Picture Credit: सोशल मीडिया

Bhagwant Mann: पंजाब के ग्रामीण इलाकों की चकाचौंध बढ़ने वाली है। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान विशेष मुहिम के साथ सूबे के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं। इस दिशा में सीएम मान ने आज धूरी हलके की 75 ग्राम पंचायतों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए चेक वितरित किया है। अपने गृह विधानसभा क्षेत्र धूरी में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कुल 314 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है। सीएम Bhagwant Mann ने इस दौरान लाभार्थियों को लगभग 31 करोड़ रुपए का चेक वितरित किया है। दावा किया जा रहा है कि मान सरकार का ये कदम ग्रामीण इलाकों के विकास को गति देने में सहायक साबित होगा। इसके तहत नई सड़क, पार्क, धर्मशालाओं आदि का निर्माण कर सरकार व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने का काम करेगी।

सड़क, पार्क आदि का निर्माण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगी Bhagwant Mann सरकार!

इसका प्रण खुद मुख्यमंत्री ने ही लिया है। लगातार ग्रामीण इलाकों को मुख्धारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत सीएम मान आज अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों को विकास परियोजनाओं के लिए चेक के माध्यम से लगभग 31 करोड़ रुपए जारी किए हैं। सीएम भगवंत मान की ओर से ये धनराशि चेक वितरित कर जारी की गई है। मान सरकार की इस मुहिम से धूरी के विभिन्न ग्राम पंचायतों में छोटे-बड़े कुल 314 विकास परियोजनाओं की शुरुआत हो सकेगी। Bhagwant Mann सरकार ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा से जोड़कर सड़क, पार्क, स्ट्रीट लाइट और धर्मशालाओं आदि से लैस करेगी। ये सारे काम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने के साथ लोगों का जीवन आसान हो सके।

ग्रामीण इलाकों की चकाचौंध बढ़ाने पर फोकस कर रही भगवंत मान सरकार!

मालूम हो कि पंजाब सरकार का पूरा ध्यान अब सूबे में ग्रामीण इलाकों की चकाचौंध बढ़ाने पर है। इस दिशा में कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम Bhagwant Mann खुद इस मोर्चे पर शासन को आगे बढ़ाते हुए अहम निर्देश दे रहे हैं। मान सरकार ने इस दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। ये धनराशि स्थानीय विधायक और डिप्टी कमिश्नर (DC) की सिफारिश पर जारी की जाएगी और ग्रामीण इलाकों की चकाचौंध बढ़ाने के लिए खर्च की जाएगी।

Exit mobile version