Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann ने 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में लिया...

CM Bhagwant Mann ने 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में लिया हिस्सा, गरीब लोगों के लिए कम्युनिटी रसोई का किया उद्घाटन; जानें डिटेल

CM Bhagwant Mann: सीएम भगवंत मान जी ने लहरागागा विधानसभा क्षेत्र के 101 जरूरतमंद परिवारों के नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: सीएम भगवंत मान जी ने लहरागागा विधानसभा क्षेत्र के 101 जरूरतमंद परिवारों के नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके जीवन की नई शुरुआत की कामना भी की। इस दौरान उन्होंने लहरा में ‘रसोई’ (कम्युनिटी रसोई) का उद्घाटन करके लोगों को समर्पित कर रहे हैं। इसके तहत मात्र 10 रूपये में गरीब लोगों को खाना मिल सकेगा। गौरतलब है कि पंजाब सरकार लगातार राज्य के लोगों को जरूरी सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके।

बाढ़ प्रभावित परिवारों को जल्द बांटे जाएंगे चेक – CM Bhagwant Mann

सीएम भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “मूनक और खनौरी के लोगों की मेहनत रंग लाई है, क्योंकि इस बार घग्गर नदी खतरे के निशान से ऊपर होने के बावजूद बिना किसी नुकसान के बह गई – ये सब आपकी मेहनत का ही नतीजा है। अगर घग्गर नदी टूट जाती, तो कम से कम तीन-चार सौ करोड़ का नुकसान होता, जो टल गया है।

अब आने वाले 10 दिनों में हम लोगों के ज़ख्मों पर मरहम भी लगाना शुरू कर देंगे। दिवाली से पहले, प्रभावित परिवारों को फसल नुकसान और अन्य नुकसान के चेक बाँटने शुरू हो जाएँगे”।

राज्य में युवाओं को मिल रहा है रोजगार

सीएम भगवंत मान ने जानकारी देते हुए कहा कि “हम अपनी युवा बेटियों और बेटों को रोज़गार दे रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियाँ निवेश के लिए पंजाब आ चुकी हैं और भविष्य में और भी आएंगी।

हमारे गाँवों में, हमारी बेटियाँ बिना रिश्वत दिए जज बन रही हैं और हमारे युवा विदेश छोड़कर यहाँ आकर सरकारी नौकरियाँ कर रहे हैं। हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं और जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं”। उन्होंने आगे बताया किलाहिरागा में आपकी रसोई का उद्घाटन हुआ है, जहाँ कोई भी गरीब या दिहाड़ी मजदूर मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन कर सकता है। इस सामाजिक कल्याणकारी कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री और निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि, बृन्दर गोयल बधाई के पात्र हैं।

Exit mobile version