CM Bhagwant Mann: पंजाब वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज के दिन लोग 40 मुक्तों की शहादत को समर्पित माघी दिवस मना रहे हैं। इस दौरान सूबे के विभिन्न हिस्सों में स्थित गुरुद्वारों में भक्तों की भीड़ है। सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे में माथा टेकते हुए शहादत को नमन कर रहे हैं। इस खास अवसर पर सीएम भगवंत मान ने भी गुरुद्वारा टूटी गंडी साहिब का दौरा किया है। आप पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया के साथ सीएम भगवंत मान ने गुरुद्वारे में माथा टेकते हुए पंजाब के प्रगति की प्रार्थना की है। इससे जुड़ी एक्सक्लूसिव तस्वीरें आप पंजाब के एक्स हैंडल से जारी की गई है जिसमें सीएम भगवंत मान व अन्य आप नेता गुरुद्वारे में माथा टेकते नजर आ रहे हैं।
आप प्रभारी संग CM Bhagwant Mann ने गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप प्रभारी मनीष सिसोदिया संग गुरुद्वारा टूटी गंडी साहिब पहुंचकर माथा टेका है। इससे जुड़ी तस्वीरें आप पंजाब के एक्स हैंडल से सामने आई हैं।
एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “माघी के अवसर पर सीएम भगवंत मान और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ गुरुद्वारा श्री टूटी गंडी साहिब में गुरु के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की और पंजाब की प्रगति के लिए प्रार्थना की। गुरुद्वारा 40 मुक्तों का पवित्र स्थान है।” गुरुद्वारे में सभी नतमस्तक नजर आए और शहादत को नमन किया गया। मालूम हो कि सीएम मान लगातार वीरों की विरासत का संरक्षण करते और उनके शहादत के किस्से अगली पीढ़ी से साझा करते हुए नजर आते हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के मुक्तसर साहिब दौरे को भी खास माना जा रहा है।
मुक्तसर साहिब में बढ़ी चहल-पहल
वीरों की शहादत को नमन करने मुक्तर साहिब में स्थित टूटी गंडी साहिब गुरुद्वारा में आज खास चहल-पहल नजर आया। सिख श्रद्धालु गुरु साहिब के समक्ष माथा टेकते नजर आए। इससे इतर हजारों की संख्या में भीड़ भी गुरुद्वारा पहुंची और गुरु साहिब को नमन करते हुए शहादत का स्मरण करते नजर आई। इसको लेकर मुक्तसर साहिब में चहल-पहल रहा और सड़कें गुलजार नजर आईं।
