CM Bhagwant Mann: तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत ने यह तो साबित कर दिया कि राज्य के लोगों की पहली पसंद आप पार्टी है। इसी बीच तरनतारन से नव निर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू से सीएम भगवंत मान ने बधाई दी और शुभकामनाएं भी दी। साथ ही उन्होंने निर्वाचित विधायक को तरनतारन के लोगों के बीच रहकर सेवा करने के लिए कहा। गौरतलब है कि सीएम मान के अगुवाई में राज्य में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। साथ ही लोगों भी हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जो दर्शाता है कि कैसे पंजाब सरकार लोगों की मदद के लिए तत्पर है।
CM Bhagwant Mann ने निर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू से की मुलाकात
सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आज चंडीगढ़ स्थित आवास पर विधानसभा हलका तरनतारन से नव निर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू जी मिलने के लिए पहुंचे।
उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्हें तरनतारन के लोगों के बीच रहकर सेवा करने के लिए कहा”।
सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में आप की शानदार जीत
तरनतारन उपचुनाव में सत्तारूढ़ आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने 12091 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। संधू शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से आए हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं। शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त राष्ट्र) की उम्मीदवार और आज़ाद ग्रुप की नेता सुखविंदर कौर 30558 वोट हासिल कर सकीं, लेकिन संधू से पीछे रहीं, जिन्हें 42649 वोट मिले। इसके पहले भी कई उपचुनावों में सीएम भगवंत मान की आप सरकार का दबदबा कायम रहा। यह कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब में आप पार्टी लोगों की पहली पसंद बन चुकी है।
