CM Bhagwant Mann: तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान और पंजाब के कई कैबिनेट मंत्री दिल्ली के गुरुद्वारा सीस गंज साहिब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां पर मत्था टेका। साथ ही आज से कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई है। 50वें शहीदी दिवस के अवसर पर देशभर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी जानकारी सीएम मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।
CM Bhagwant Mann ने किया ट्वीट
सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ‘हिंद दी चादर’ साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी, जिन्होंने मानवता के लिए लासानी बलिदान दिया। उन्होंने मानवता को निज स्वार्थ से ऊपर उठकर एक-दूसरे की सहायता करने की प्रेरणा दी। उनके इस लासानी बलिदान के 350वें शहीदी दिवस को पंजाब सरकार बड़ी श्रद्धा और भावनाओं के साथ मना रही है।
आज 25 अक्टूबर को गुरुद्वारा सीस गंज साहिब, दिल्ली में गुरु चरणों में प्रार्थना करके कार्यक्रमों की श्रंखला की शुरुआत की जाएगी। शाम 6 बजे गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब, दिल्ली में विशाल कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे। सभी नानक नाम लेवा संगतों से अपील है कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और गुरु घर की कृपा, खुशियां एवं आशीर्वाद प्राप्त करें’।
देशभर में आज से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। मानव अधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए नौवें महाराज द्वारा दिए गए अद्वितीय बलिदान और उनकी शिक्षाओं से देश और दुनिया को अवगत कराने के लिए मान सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत आज गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में एक अरदास के माध्यम से हुई। गुरु साहिब जी का जीवन समस्त मानवता के लिए एक प्रकाश स्तंभ है और मान सरकार उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का विनम्र प्रयास कर रही है।
