CM Bhagwant Mann: राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद अब पंजाब सरकार ने खांसी की दवा कोल्ड्रिफ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। आपको बता दें कि इस खांसी की दवा से 10 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद इस दवां का सैंपल लिया गया था। जांच के दौरान मध्य प्रदेश सरकार की ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री ने इस सिरप में डाई इथीलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया है, जो विषैला रसायन है। इसके को देखते हुए कई राज्य की सरकारें पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है, और लगातार जांच जारी है।
पंजाब सरकार ने खांसी की दवा पर लगाया प्रतिबंध
बता दें कि CM Bhagwant Mann सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि “पंजाब में हमने कोल्ड्रिफ नामक खांसी की दवा पर प्रतिबंध लगा दिया है। किसी भी केमिस्ट को इस कंपनी की कोई भी दवा नहीं बेचनी चाहिए।
अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को खांसी के लिए केवल अनुमोदित दवा ही दें या घरेलू उपचार अपनाएँ। अगर कोई केमिस्ट यह दवा बेचता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी”। मालूम हो कि इस दवा ने अभी तक कई मासूमों की जान ले ली है, जिसके बाद कई सरकारे एक्शन मोड में नजर आ रही है।
कोल्ड्रिफ कफ सिरप में पाए गए जहरीले पदार्थ
बता दें कि जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार की ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री ने इस सिरप में डाई इथीलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया है, जो विषैला रसायन है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कुछ बच्चों की मौत का कारण इसी सिरप को माना जा रहा है। यही वजह है कि अब पंजाब सरकार ने इस दवा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।