CM Bhagwant Mann: सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन लगातार जारी है। बताते चले कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य में कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार देखने को मिल रहा है। इसी बीच कपूरथला पुलिस ने अवैध हथियार नेटवर्क के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई में सुल्तानपुर लोधी के आसपास सक्रिय जग्गा फुकीवाल जबरन वसूली गिरोह के एक सक्रिय सदस्य – अमनदीप उर्फ अमन, निवासी ताशपुर, कपूरथला – को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चार देसी पिस्तौल बरामद कीं। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से दी है।
पंजाब पुलिस ने जबरन वसूली गिरोह का एक सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
अवैध हथियार नेटवर्क के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई में, कपूरथला पुलिस ने सुल्तानपुर लोधी के आसपास सक्रिय जग्गा फुकीवाल जबरन वसूली गिरोह के एक सक्रिय सदस्य – अमनदीप उर्फ अमन, निवासी ताशपुर, कपूरथला – को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चार देसी पिस्तौल बरामद कीं। अमनदीप स्थानीय गिरोहों को गोलीबारी और जबरन वसूली की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाता था। कुल 9 देसी पिस्तौल बरामद किए गए है।
जांच के दौरान, आरोपी अमनदीप ने खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगी लवप्रीत उर्फ बाबा को दो पिस्तौलें दी थीं, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक .32 बोर की देसी पिस्तौल, एक .315 बोर की देसी पिस्तौल और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए।
CM Bhagwant Mann के निर्देशों का दिख रहा है असर
आगे की पूछताछ में आरोपी अमनदीप के घर में दबी तीन और देसी पिस्तौलें बरामद हुईं।
थाना सदर कपूरथला में प्राथमिकी दर्ज की गई। आगे की जाँच जारी है ताकि आगे के संबंधों का पता लगाया जा सके और पूरे अवैध हथियार नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। Punjab Police Ind पूरे पंजाब में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने और अवैध हथियारों के नेटवर्क को खत्म करने के अपने मिशन पर अडिग है। सीएम भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है।
