CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। बता दें कि बड़ी संख्या में ड्रग्स की बरामदगी हो रही है। इसके अलावा ड्रग्स तस्करों पर भी नकेल कसी जा रही है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान ने नशे के रोकथाम के लिए ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ नाम का एक मिशन शुरू किया है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। नशे में लगातार कमी देखी जा रही है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से ड्रग्स से जुड़ी जानकारी प्रदान की है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।
मिशन ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ के तहत पंजाब पुलिस का एक्शन जारी
पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मिशन ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ के तहत, पंजाब पुलिस राज्यव्यापी छापेमारी, तलाशी अभियान और जागरूकता अभियानों के माध्यम से नशे के खिलाफ अपनी अथक लड़ाई जारी रखे हुए है।
यह मिशन नशे के नेटवर्क को खत्म करने, रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित है। आइए, नशामुक्त पंजाब बनाने के लिए हाथ मिलाएँ”।
पंजाब पुलिस ने ड्रग्स से जुड़ा डेटा किया शेयर
इसके अलावा पंजाब पुलिस ने एक वीडियो जारी किया, जिससे एक डेटा शेयर किया गया था। डेटा के अनुसार नशे के खिलाफ जंग के 249वें दिन पंजाब भर में 380 जगहों पर छापेमारी की गई। 97 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए। कुल दर्ज मामलों की संख्या 74 है। कुल हेरोइन ज़ब्त – 1.3 किलोग्राम, कुल अफीम ज़ब्त – 900 ग्राम, कुल ड्रग मनी बरामद – 3.50 लाख, कुल गोलियाँ/कैप्सूल – 14959 बरामद, 249 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा करने वालों की कुल संख्या – 35377 69 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में 1000 पुलिसकर्मियों ने 120 से ज़्यादा पुलिस टीमों ने 371 संदिग्धों को जाँच के लिए रोका। 27 लोगों को नशा मुक्ति के लिए भेजा गया।
