National Girl Child Day 2026 पर सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया! बेटियों की प्रगति के लिए समाज से की खास अपील

National Girl Child Day 2026 पर सीएम भगवंत मान की खास प्रतिक्रिया आई है। पंजाब सीएम ने लोगों से अपील की है कि वे बालिकाओं के लिए एक सुरक्षित और सुंदर समाज बनाने की दिशा में प्रयत्न करें।

National Girl Child Day 2026: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान समाज का प्रबुद्ध वर्ग बेटियों के संरक्षण और उन्हें समान अवसर देने की चर्चा पर जोर दे रहा है। सभी लोग देश की बालिकाओं के लिए सुरक्षित समाज बनाने की बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सीएम भगवंत मान ने आज नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे 2026 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बेटियों की प्रगति के लिए समाज से खास अपील की है। सीएम मान ने सभी से बेटियों के लिए सुंदर और सुरक्षित समाज बनाने का संकल्प लेने का जिक्र किया है।

सीएम भगवंत मान की National Girl Child Day 2026 पर खास प्रतिक्रिया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खास प्रतिक्रिया देते हुए समाज से अपील की है। मुख्यमंत्री ने सभी से बेटियों को प्रगति के लिए आसमान की ऊंचाइयों को छूने का अवसर देने की बात कही है। 

सीएम भगवंत मान के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर, आइए हम सब मिलकर बालिकाओं के लिए एक सुंदर और सुरक्षित समाज बनाने का संकल्प लें। आइए हम अपनी बेटियों को प्रगति के लिए आसमान की ऊंचाइयों को छूने का अवसर दें।” पंजाब सीएम की ये प्रतिक्रिया खूब सुर्खियों में है और इसको लेकर खबरें बन रही हैं। 

राष्ट्रीय बालिका दिवस की खास बातें!

हर वर्ष 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस खास दिवस का उद्देश्य बेटियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भेदभाव खत्म करना और उन्हें उनके कानूनी, सामाजिक और मौलिक अधिकारों की जानकारी देना है। बेटियां शिक्षा से वंचित न रहें, इसके लिए उन्हें उनके अधिकारियों के बारे में जरूर बताया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्हें बराबकी, स्वास्थ्य और पोषण, सुरक्षा और सम्मान के साथ स्वतंत्र रूप से फैसला लेने का अधिकार भी होना चाहिए। इसी कड़ी में तमाम तरह के कार्यक्रम और रैली आयोजित कर बेटियों को जागरूक किया जाता है और हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। 

Exit mobile version