CM Bhagwant Mann: पंजाब की तस्वीर बदलने की दिशा में प्रयासरत सीएम मान लगातार जापान से निवेश लाने की जुगत में लगे हैं। इसी क्रम में उन्होंने ओसाका में पंजाब प्रोग्रेसिव समिट के तहत जापानी उद्योगपतियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ने ओसाका में स्थित इंपेरियल होटल में जापी उद्योगपतियों से बातचीत की है। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने पंजाब और पंजाबियों की तरक्की का उद्देश्य लिए सूबे में निवेश को रफ्तार देने की अपील की है। यदि मुख्यमंत्री इस मुहिम में सफल रहते हैं, तो पंजाब की तस्वीर बदलेगी और रोजगार के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं को भी विस्तार मिलेगा।
जापानी उद्योगपतियों से CM Bhagwant Mann की खास वार्ता
राजधानी टोक्यो से निकट ओसाका में स्थित होटल इंपेरियल में सीएम भगवंत मान ने जापानी उद्योगपतियों संग खास वार्ता की है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पंजाब प्रोग्रेसिव समिट के तहत उद्योगपतियों को पंजाब में निवेश करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए पंजाब और पंजाबियों की तरक्की के उद्देश्य का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे अपने राज्यवासियों को मिलने वाले सुविधाओं को विस्तार देने, उन्हें और अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने और राज्य की तस्वीर बदलने के लिए प्रयासरत हैं। सीएम मान ने उद्योगपतियों से इस पुनीत कार्य में योगदान देने की अपील की है, ताकि सूबा विकास की नई ऊचाइयों को छू सके।
बदलेगी पंजाब की तस्वीर!
मुख्यमंत्री के जापान दौरे को लेकर निवेश से जुड़ी तमाम तरह की बातें की जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि पंजाब में जापान से बड़ा निवेश आ सकता है, जो शिक्षा के साथ स्वास्थ्य, परिवहन, कृषि और उद्योग समेत अन्य तमाम जगत को प्रभावित कर सकता है। इससे जहां एक ओर सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं दूसरी ओर सूबे की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलने के आसार हैं। परिणामस्वरूप विकास के अन्य तमाम कार्य तेज होंगे और ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक की तस्वीर बदल सकेगी।
