Home देश & राज्य पंजाब कैप्टन Amarinder Singh की पत्नी पर कांग्रेस हाईकमान ने की बड़ी करवाई,...

कैप्टन Amarinder Singh की पत्नी पर कांग्रेस हाईकमान ने की बड़ी करवाई, अनुशासनहीनता पर मांगा जवाब

0

Amarinder Singh: पंजाब की राजनीति में इस वक्त बड़ा भूचाल मचा हुआ है। कांग्रेस पार्टी भितरघात करने वाले नेताओं के खिलाफ ताबतोड़ एक्शन ले रही है। ऐसे में पंजाब के पूर्व सीएम सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी पटियाला की सांसद परनीत कौर पर भी पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि पार्टी विरोधी गतविधियों में शामिल होने की वजह से पटियाला की सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के प्रधान ने की थी शिकायत

सीएम अमरिंदर सिंह के बीजेपी में जाने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि उनकी पत्नी और पटियाला की सांसद परनीत कौर भी बहुत जल्द पार्टी छोड़ सकती है लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन बड़े ही मजबूती से थामे रखा। ऐसे में अब उनके ऊपर आरोप लग रहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के खिलाफ में जाकर काम कर रही है। सांसद परनीत कौर पर यह आरोप उनके ही पार्टी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने लगाया है। प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने परनीत कौर पर पार्टी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी हाईकमान को शिकायत भेजी थी। इसी शिकायत के आधार पर डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी तारीक अनवर ने परनीत कौर को सस्पेंड किया है। वहीं परनीत कौन को अपना पक्ष रखने के लिए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 3 दिन का समय भी दिया है।

ये भी पढ़ेंः सरकारी आवास पर बुलाकर CM Bhagwant Mann ने दिया मजदूरी को मजबूर इस हॉकी खिलाड़ी को बड़ा तोहफा, जानें पूरी खबर

परनीत कौर का पंजाब की राजनीति में है गहरी पकड़

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर चार बार से लोकसभा सांसद हैं। आपको बता दें कि उनकी पत्नी ने अपने पहला चुनाव 1999 में पटियाला सीट से लड़ा और बड़े मार्जन से जीत दर्ज की। वहीं 2004 और 2009 के चुनाव में परनीत कौर ने पटियाला से जीत दर्ज की। इस दौरान मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनते ही उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जगह मिली। वहीं 2014 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2019 के चुनाव में उन्होंने फिर बड़ी जीत दर्ज की क्योंकि उस समय कांग्रेस की सरकार थी और कैप्टन मुख्यमंत्री थे।

Also Read: Carrot Paratha: स्वादिष्ट और पौष्टिक गाजर के परांठे के साथ करें सर्दियों की सुबह की शुरुआत, जानिए क्या है खास Recipe

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Exit mobile version