Home ख़ास खबरें Punjab Budget 2023 के दौरान Harpal Cheema ने शायरी पढ़ कसा तंज,...

Punjab Budget 2023 के दौरान Harpal Cheema ने शायरी पढ़ कसा तंज, कांग्रेस पर भी बरसे वित्त मंत्री

0

Punjab Budget 2023: पंजाब सरकार ने शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश किया। इस बजट में पंजाब के लोगों का पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस बजट के आने के बाद यहां पर रोजगार के साथ – साथ राज्य का विकास भी बड़ी तेजी के साथ होगा। सीएम धामी ने इस बजट को पेश करते हुए कई तरह के वादें भी किए। ऐसे में शुक्रवार को ही बजट पेशी के दौरान राज्य के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बदल को शायराना अंदाज में एक बात याद दिलाई। अक्सर आप सभी ने देखा होगा कि मनप्रीत बादल अपने भाषण की शुरुआत बेहतरीन शायरियों के साथ करते थे। अब उसी तरह से सीएम धामी सरकार के मंत्री चीमा ने भी बजट की पेशी के दौरान शेरोन शायरियां पढ़ी।

राहत इंदौरी की शायरी पढ़ कसा तंज

पंजाब सरकार में मंत्री चीमा ने अपने स्पीच की शुरुआत राहत इंदौरी की बेहतरीन शायरी के साथ की। मंत्री चीमा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि’हमसे पहले भी मुसाफिर गुजरे होंगे, कम से कम राह के पत्थर तो हटा देते’। इस शायरी को चीमा ने जैसे ही पढ़ा पूरा पंजाब विधानसभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा। पंजाब सरकार में वित्त मंत्री चीमा के द्वारा पढ़ा गया ये शेर बताया जा रहा है कि पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के लिए था। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब में सब्सिडियों का बोझ बढाकर लगातार पिछली सरकारें देश के खजाने को लूटने का काम कर रही थी। ऐसे में अब हमें ऐसी सरकारों से बचकर रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें: पल्लेदारी कर रहे पूर्व हॉकी खिलाड़ी को CM Mann ने थमाया नियुक्ति पत्र, खेल विभाग में बतौर कोच करें

कांग्रेस को दिया मुहतोड़ जवाब

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब में इससे पहले की सरकारों ने कुछ भी काम नहीं किया। ये सरकारें केवल जनता को लुभाकर सत्ता पर काबिज होना चाहती हैं। चुनाव बीत जाने के बाद किए गए वादे को ये सरकारें बहुत जल्दी भूल जाती हैं। विधानसभा से ही पंजाब सरकार में वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि इससे पहले की सरकारों ने राज्य का विकास क्यों नहीं किया ? जनता के सामने आकर इन्हें जवाब देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Punjab: अब पंजाब सरकार के इस कदम से नाराज केंद्र ने दिया बड़ा झटका, जानें क्या है इसकी असल

 

 

 

 

 

Exit mobile version