Home देश & राज्य पूर्व सीएम Parkash Singh Badal पंचतत्वों में हुए विलीन, नम आंखों...

पूर्व सीएम Parkash Singh Badal पंचतत्वों में हुए विलीन, नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंचे दिग्गज

0

Parkash Singh Badal Funeral: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिह बादल आज बृहस्पतिवार 27 अप्रैल 2023 को मुक्तसर जिले के लांबी तहसील के पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। पांच बार के सीएम 95 वर्षीय बादल की अंतिम विदाई में अकाली नेताओं के साथ हजारों गमगीन लोग शामिल हुए। पूर्व सीएम का निधन 25 अप्रैल को मोहाली के एक निजी अस्पताल में हो गया था।

बेटे सुखबीर ने दी मुखाग्नि

आज पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एक ट्रॉली के द्वारा पैतृक आवास से एक किमी दूर उनके खेतों में लाया गया। जहां उनके बेटे तथा अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। बादल की अंतिम यात्रा की अगुवाई में पंजाब पुलिस के बैंड कर रहे थे। इस यात्रा में उनके परिवार के सदस्यों बेटे सुखबीर सिंह बादल, बहु हरसिमरत कौर, दो बेटियां और एक बेटे के अलावा मनप्रीत सिंह बादल तथा परिवार से अलग हो चुके उनके भतीजे पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया शामिल हुए।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले कल बुधवार को पीएम मोदी ने चंडीगढ़ पहुंचकर बादल के पार्थिव शरीर पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक वो उनसे राजनीति की बारीकियों को उनसे सीखते रहे। उन्होंने पंजाब के विकास के लिए बिना रुके काम किया। कई नाजुक मौकों पर उन्होंने राज्य को संभाला। बता दें मोदी सरकार ने ही 2015 में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।

इसे भी पढ़ेेंः ‘आपको वाइब्रेंट गुजरात नहीं, वाइब्रेंट भारत लिखना चाहिए, आगे बढ़िए’…Parkash Singh Badal ने PM Modi से ऐसा क्यों कहा था?

कई गणमान्य लोग हुए शामिल

पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की अंत्येष्टि में मौके पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित,सीएम भंगवंत मान, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत,केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,एनसीपी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने शामिल होकर विदाई दी।

इसे भी पढ़ेेंः पद्मश्री ओलंपियन Boxer Kaur Singh का निधन, CM Mann ने दी श्रद्धांजलि,जानें बड़ी उपलब्धियां

Exit mobile version