Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann की मौजूदगी में हरमीत सिंह का नामांकन! गाजे-बाजे के...

CM Bhagwant Mann की मौजूदगी में हरमीत सिंह का नामांकन! गाजे-बाजे के साथ रैली कर आप उम्मीदवार ने तरनतारन से ठोंकी ताल

CM Bhagwant Mann ने आज तरनतारन पहुंचकर आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के नामांकन कार्यक्रम में शिरकत की है। इस दौरान सीएम मान ने लोगों से अपील की है कि वे आप उम्मीदवार को वोट देकर विकसित पंजाब की नींव को और मजबूत करें।

CM Bhagwant Mann
Picture Credit: सोशल मीडिया

CM Bhagwant Mann: पंजाब के सियासी हल्कों में पारा चढ़ता नजर आ रहा है। इसकी खास वजह है तरनतारन विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव। सूबे की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में पूरी दिलचस्पी ले रही है। मजबूती से आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने आज नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन से पहले हरमीत सिंह संधू के समर्थन में रैली निकाली गई जिसमें सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, अमन अरोड़ा समेत कई अन्य कद्दावर नेताओं ने शिरकत की है। गाजे-बाजे के साथ चुनावी रण में ताल ठोंक रहे हरमीत सिंह संधू के समर्थन में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनसमर्थन की अपील की है। सीएम मान ने आप कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे सरकारी नीतियों को तरनतारन के हर घर तक पहुंचाने के साथ पार्टी उम्मीदवार के लिए समर्थन इकट्ठा करें।

आप उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हुए CM Bhagwant Mann

मुख्यमंत्री भगवंत मान आज तरनतारन से आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के नामांकन में शामिल हुए हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि “पारंपरिक सरकारों ने क्षेत्र के विकास और रोज़गार के लिए कुछ नहीं किया। माझा को सबसे ज़्यादा संकट का सामना करना पड़ा, लेकिन पारंपरिक पार्टियों ने माझा के लोगों को बदनाम ही किया। इस उपचुनाव में हमारा साथ दें और मिलकर इस क्षेत्र को अगली पीढ़ियों के लिए तैयार करें।”

इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार का जिक्र करते हुए कहा कि “हमने युवाओं को 55000 से ज़्यादा सरकारी नौकरियाँ दी हैं। खेतों में बिजली नियमित रूप से और दिन में आती है। हम नई सड़कें बनवा रहे हैं। लोगों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अत: हमारा साथ दें और पंजाब की बदलती तस्वीर का साक्ष्य बनें।”

सीएम मान ने इससे इतर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता देने का वादा करते हुए लोगों से समर्थन देने की अपील की है।

तरनतारन में 11 नवंबर को होगा मतदान

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के साथ ही पंजाब के तरनतारन में मतदान होगा। वहीं परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा। तरनतारन उपचुनाव के लिए कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, आप और बीजेपी समेत कुछ अन्य निर्दलीय उम्मीदवार मैदान मे हैं। मालूम हो कि तरनतारन सीट विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद रिक्त घोषित हुई थी। यही वजह है कि अब इस सीट पर मतदान कराया जा रहा है, ताकि जनता अपने प्रतिनिधि का चुनाव कर सके।

Exit mobile version