Hoshiarpur Road Accident: पंजाब के होशियारपुर जिले में हुई भीषण मार्ग दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया भी आ गई है। होशियारपुर रोड एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए सीएम मान ने साफ तौर पर कहा है कि वे लगातार प्रशासन के संपर्क में है। मुख्यमंत्री में सड़क दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम Bhagwant Mann ने साफ तौर पर कहा है कि वे सभी पीड़ितों के साथ हैं। आसार जताए जा रहे हैं कि Hoshiarpur Road Accident में जान गवाने वालों के परिजनों को मान सरकार आर्थिक मदद भी उपलब्ध करा सकती है। फिलहाल सीएम भगवंत मान खुद इस मार्ग दुर्घटना की मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।
Hoshiarpur Road Accident के बाद आई मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया!
देर सुबह होशियारपुर के दसूहा के गांव सगरा में हुए भीषण मार्ग दुर्घटना के बाद सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीड़ितों को साथ का भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “आज जिला होशियारपुर के दसूहा के गांव सगरा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहाँ सवारियों से भरी एक मिनी बस और कार की आपसी टक्कर हुई है। इस हादसे में कई लोगों की दुखद मृत्यु की खबर मिली है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने के निर्देश दिए और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूँ।”
सीएम मान ने Hoshiarpur Road Accident में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। भगवंत मान ने कहा है कि मार्ग दुर्घटना में घायल होने वाले दर्जनों लोग शीघ्र स्वस्थ्य हों मेरी यही कामना है।
फैक्ट के आधार पर होगी होशियारपुर रोड एक्सीडेंट की जांच
इसकी जानकारी खुद दसूहा के डीएसपी कुलविंदर सिंह के हवाले से सामने आई है। डीएसपी ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ये घटनाक्रम बस और कार की टक्कर के कारण हुआ हादसा मालूम पड़ता है। फिलहाल जख्मी लोगों को अस्पताल भेजकर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। डीएसपी कुलविंदर सिंह ने Hoshiarpur Road Accident में नए फैक्ट सामने आते ही नए सिरे से जांच कर कार्रवाई के आश्वासन दिए हैं।