Home देश & राज्य Jalandhar Lok Sabha bypoll से पहले शाहकोट वासियों ने पारंपरिक पार्टियों को...

Jalandhar Lok Sabha bypoll से पहले शाहकोट वासियों ने पारंपरिक पार्टियों को दिया झटका…सरपंच, पंच समेत कई लोग AAP में शामिल

Jalandhar Lok Sabha bypoll
Jalandhar Lok Sabha bypoll

Jalandhar Lok Sabha bypoll: जालंधर उपचुनाव से पहले शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में विरोधी पार्टियों को उस वक़्त बड़ा झटका लगा जब मान सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित दर्जनों पंच-सरपंच,लंबरदार, ब्लॉक कमेटी समेत कई लोग आप में शामिल हो गए। आप नेता राणा हरदीप सिंह ने उनको पार्टी में शामिल कराया और स्वागत किया।

ये नेता AAP में हुए शामिल

पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में 48 सरपंच, 83 पंच, 45 लंबरदार, 5 ब्लॉक कमेटी सदस्य, 3 एमसी, 2 पूर्व ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष, 3 सहकारी समितियों के पूर्व अध्यक्ष, 46 पूर्व सरपंच, 1 बैंक निदेशक जालंधर, 4 पूर्व एमसी प्रमुख हैं।

राणा हरदीप सिंह ने किया स्वागत

राणा हरदीप सिंह ने उपरोक्त सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि दिन-ब-दिन लोगों के आप पर बढ़ते विश्वास ने यह साबित कर दिया है कि जालंधर के लोगों ने भ्रष्टाचार से ग्रस्त पारंपरिक पार्टियों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। जनता का यही प्यार और विश्वास संसद में रिंकू के रूप में जालंधर की जनता की आवाज बनेगा।

ये भी पढ़ें: CM Bhagwant Mann बोले- ‘कांग्रेस-अकाली दल के नेता व्यापार में हिस्सा लेते थे, हम पंजाबियों के दुख-दर्द में हिस्सा लेते हैं’

Exit mobile version