Home ख़ास खबरें ‘छुट्टी वाला दिन मत समझना..,’ वोटर्स से CM Bhagwant Mann की खास...

‘छुट्टी वाला दिन मत समझना..,’ वोटर्स से CM Bhagwant Mann की खास अपील, Ludhiana West सीट के लिए तैयार किया खास विजन

CM Bhagwant Mann ने आज लुधियाना उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच वोटर्स से खास अपील की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि आज के दिन को छुट्टी वाला दिन मत समझना, वोट डालने जरूर जाना। सीएम मान ने इस दौरान लुधियाना पश्चिमी सीट के लिए विजन भी पेश किया है।

CM Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Bhagwant Mann: विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल का दौर माने जा रहे लुधियाना उपचुनाव के लिए आज मतदान का दौर शुरू हो चुका है। लुधियाना विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्तारुढ़ AAP के साथ बीजेपी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल अपना किस्मत आजमा रहे हैं। इसी बीच वोटिंग शुरू होने के साथ सीएम भगवंत मान की खास अपील सामने आई है। मुख्यमंत्री ने लुधियाना विधानसभा सीट के लिए खास विजन पेश करते हुए मतदाताओं से खास अपील की है। CM Bhagwant Mann ने कहा है कि आज के दिन को छुट्टी वाला दिन मत समझना, वोट डालने जरूर जाना। मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद जनता मतदान को लेकर बेहद जागरुक नजर आ रही है और पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं।

लुधियाना उपचुनाव को लेकर वोटर्स से CM Bhagwant Mann की खास अपील!

उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सीएम भगवंत मान ने लुधियाना पश्चिमी सीट के मतदाताओं से खास अपील की है। CM Bhagwat Mann ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को सहभागिता दर्ज कराने का जिक्र करते हुए कहा है कि “लुधियाना पश्चिमी के समझदार वोटरों से मेरी अपील है कि अपने वोट के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। अपने इलाके के विकास और तरक्की के लिए आप अपना कर्तव्य जरूर निभाएं। आज के दिन को छुटी वाला दिन मत समझना, वोट डालने जरूर जाना।” सीएम मान ने इस दौरान इशारों-इशारों में लुधियाना पश्चिमी सीट के लिए विजन भी पेश किया है और इलाके के विकास और तरक्की की बात कही है।

20 फीसदी से ज्यादा वोटर्स ने डाले वोट

चुनावी मैदान में उतरे सभी दल के प्रत्याशियों ने लुधियाना पश्चिमी सीट पर जारी मतदान में हिस्सा लिया है और वोट डाले हैं। CM Bhagwant Mann समेत अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं से उपचुनाव में हिस्सा लेने की अपील की है। इसका असर भी नजर आ रहा है। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 21.51 फीसदी मतदान हुआ है। मतदाता लगातार लंबी कतारों में लगकर उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं।

Exit mobile version