Home ख़ास खबरें Manish Sisodia ने सीएम भगवंत मान आवास विवाद को लेकर बीजेपी को...

Manish Sisodia ने सीएम भगवंत मान आवास विवाद को लेकर बीजेपी को सुनाई खरी-खोटी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Manish Sisodia: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का कड़ा विरोध करते हुए मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कोठी नंबर 50 स्थित कैंप कार्यालय के स्थान को लेकर फैलाया जा रहा झूठा प्रचार बेहद निंदनीय है।

Manish Sisodia
Manish Sisodia

Manish Sisodia: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का कड़ा विरोध करते हुए मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम भगवंत मान का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि कोठी नंबर 50 स्थित कैंप कार्यालय के स्थान को लेकर फैलाया जा रहा झूठा प्रचार बेहद निंदनीय है। उन्होंने लिखा कि, भगवंत मान सरकार ने मात्र साढ़े तीन साल में जितना काम पंजाब में किया है, भाजपा उसका दस प्रतिशत भी किसी राज्य में नहीं कर पाई है।

Manish Sisodia ने बीजेपी पर साधा निशाना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनीष सिसोदिया ने पोस्ट कर लिखा कि, ”भाजपा वाले और उनके छर्रे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के इस वीडियो को ज़रूर देखें और अगर हिम्मत है तो उनकी बात का जवाब दें। भगवंत मान सरकार ने युद्ध नशे के विरुद्ध छेड़ रखा है, नौकरियां ईमानदारी से लग रहीं है, किसान के लिए, व्यापारियों के लिए, युवाओं के लिए , खिलाड़ियों के लिए, महिलाओं के लिए, बाढ़ पीड़ितों के लिए शानदार काम किए हैं… भ्रष्टाचार रोकने से लेकर शिक्षा क्रांति तक … ”

उन्होंने आगे कहा कि, ”मैं बीजेपी वालों को चुनौती देता हूँ कि जितने काम भगवंत मान सरकार ने मात्र 3.5 साल में कर दिए हैं उसमें से दस प्रतिशत भी बीजेपी ने किसी एक राज्य में किए हों जहाँ इनकी सरकारें हैं …. नहीं बता पायेंगे। इसलिए नई नक़ली मनोहर कथा लेकर आए हैं – अरविंद केजरीवाल किस होटल में रुके, किस गेस्ट हाउस में रुके, किस कमरे में सोए, कहाँ बाथरूम गए …. इस पर अपने छर्रों से बकवास करवा रहे हैं।”

बीजेपी के आरोपों पर आप का पलटवार

दरअसल, भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चंडीगढ़ में एक सात सितारा बंगला आवंटित किया गया है। इस पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है। आप ने इस दावे का कड़ा खंडन किया है और भाजपा पर पंजाब के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा हैं कि कोठी नंबर 50 में बने कैंप कार्यालय के स्थान को लेकर फैलाया जा रहा झूठा प्रचार बेहद निंदनीय है। सीएम मान ने स्पष्ट किया कि हाउस नंबर 45 मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है, जबकि हाउस नंबर 50 मुख्यमंत्री का कैंप ऑफिस और गेस्ट हाउस है।

ये भी पढ़ें: Anurag Dhanda ने सीएम भगवंत मान के आवास विवाद को लेकर बीजेपी पर किया पलटवार, ध्यान भटकाने का लगाया आरोप

Exit mobile version