Home ख़ास खबरें युवाओं के लिए पिटारा खोल सकती है मान सरकार! कैबिनेट मीटिंग में...

युवाओं के लिए पिटारा खोल सकती है मान सरकार! कैबिनेट मीटिंग में नई भर्तियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

Punjab Cabinet Meeting में युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने और कई अहम मुद्दों के संदर्भ में चर्चा संभव है। सीएम भगवंत मान मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे और सभी मंत्रियों से वार्ता कर रणनीति बनाएंगे।

Punjab Cabinet Meeting
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Punjab Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आगामी कल पंजाब कैबिनेट की बैठक संपन्न होगी। मान सरकार द्वारा बुलाई गई पंजाब कैबिनेट मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव है। दावा किया जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान नई भर्तियों के संदर्भ में चर्चा हो सकती है जिससे युवाओं का सपना साकार हो सके। यदि ऐसा हुआ और Punjab Cabinet Meeting में नई भर्तियों के संदर्भ में कोई ऐलान हुआ, तो युवाओं के लिए मान सरकार का पिटारा खुलने का अनुमान है। इसके अलावा सरकार तरनतारन में होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा कर सकती है।

Punjab Cabinet Meeting में नई भर्तियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

मान सरकार लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए नीतियां बनाने का काम कर रही है। इस क्रम में फिर एक बार पंजाब कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है। दावा किया जा रहा है कि आगामी कल चंडीगढ़ में होने वाली पंजाब कैबिनेट की बैठक में नई भर्तियों समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा संभव है। मान सरकार कैबिनेट बैठक के दौरान कुछ विभागों में भर्ती और विकास एजेंडों पर मोहर लगा सकती है। Punjab Cabinet Meeting में यदि ऐसा होता है, तो इसे युवाओं के लिए बड़ा तोहफा माना जाएगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा मान सरकार के इस संभावित फैसले से लाभवान्वित हो सकेंगे और उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।

लैंड पूलिंग नीति को लेकर संपन्न हो चुकी है पंजाब कैबिनेट की बैठक

इससे पूर्व अभी हाल ही में Punjab Cabinet Meeting संपन्न हुई थी जिसका प्रमुख मुद्दा लैंड पूलिंग नीति था। दरअसल, पंजाब सरकार की नई नीति के खिलाफ विपक्ष लगातार भ्रामक जानकारियां साझा कर रहा था जिसको लेकर सीएम भगवंत मान ने स्पष्टीकरण जारी किया। मुख्यमंत्री ने पंजाब कैबिनेट मीटिंग में साफ तौर पर कहा था कि किसानों के हित से कोई समझौता नहीं होगा और नई लैंड पूलिंग नीति उनकी तस्वीर बदलेगी। उसके ठीक बाद अब चंडीगढ़ में एक और कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है जिसको लेकर कई तरह के कयासों का दौर जारी है।

Exit mobile version